Corona Virus

संक्रमण की रफ्तार कम होने के साथ अब प्रदेश को अनलॉक करने की तैयारी

प्रदेश में कोरोना के संक्रमण की रफ्तार होने के साथ अब प्रदेश को अनलॉक करने की तैयारियां शुरू की जा रही है. सबसे पहले राजधानी भोपाल को खोला जाएगा. भोपाल में 31 मई तक कोरोना कर्फ्यू रहेगा. लेकिन उसके बाद धीरे-धीरे छूट दी जाएगी. फिलहाल राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमण को रोकने के मॉनिटरिंग, ट्रेसिंग और टेस्टिंग बढ़ाने पर काम हो रहा है. मंत्री विश्वास सारंग का कहना है कि भोपाल को इस तरह खोला जाएगा ताकि संक्रमण दोबारा न बढ़ें.

भोपाल के लिए सात दिन अहम

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा है कि भोपाल को कोरोना कर्फ्यू से मुक्त करने के लिए अगले 7 दिन महत्वपूर्ण रहेंगे. उन्होंने जनता से अपील की है कि इन 7 दिन में कोई घर से न निकले. होम आइसोलेशन वाले मरीज घर पर ही रहें. आत्म-अनुशासन और संयम से ही भोपाल को कोरोना संक्रमण से रोका जा सकता है. मंत्री ने कहा कि रविवार को नये पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस, प्रशासन और नगर निगम के अधिकारियों के साथ कोरोना संक्रमण रोकने के लिए विचार-विमर्श किया.

1 जून से मिलेगी राहत

प्रदेश भर में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से कम होते जा रहे हैं. जिसके चलते सरकार लॉकडाउन में छूट देने की तैयारी कर रही है. 1 जून के बाद सरकार कोरोना की समीक्षा में कुछ मामलों में ढील दे सकते हैं. इनमें शादी समारोह अहम हो सकता है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि शादी के सीजन को देखते हुए कुछ दुकानों को खोलने की परमिशन दी जा सकती है. वहीं हफ्ते में एक-दो दिन हर रोज खाने-पीने के सामन की दुकानों को कुछ समय के लिए खोलने की परमिशन भी दी जा सकती है.

भोपाल के हर वार्ड में होगी क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक

मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि टेस्टिंग की संख्या भी बढ़ाई जायेगी. उन्होंने कहा कि वार्ड प्रभारी क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के साथ बैठक करें. उन्होंने कहा कि इस भीषण संक्रमण को रोकने के लिए माइक्रो कंटेन्टमेंट जोन बनाया जायेगा. उन्होंने कहा कि टॉप 10 वार्ड जहाँ केसेस ज्यादा आ रहे हों, वहां सख्ती की जाये. क्योंकि सख्ती से काम होगा.

आफिस में आएंगे 10 प्रतिशत कर्मचारी

तेजी से घट रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए भोपाल में ऑफिसों में कर्मचारियों की संख्या को बढ़ाया जा सकता है. फिलहाल यहां पर 10 फीसदी वर्कर्स को ही ऑफिस में काम करने की परमिशन है. वहीं शहर में जगह-जगह लगी बैरिकेडिंग को भी हटाया जा सकता है. सीएम शिवराज सिंह चौहान की तरफ से भी अनलॉक के संकेत देखने को मिले हैं.

पुलिस और प्रशासन का सहयोग करें जनता

मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि भोपाल को अनलॉक करने में जनता का सहयोग बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये पुलिस और प्रशासन मुस्तैदी के साथ लगे, जिससे अगले 7 दिन में कोरोना संक्रमण पर लगाम लगा सके और 1 जून से भोपाल को रिओपन किया जा सकें. जनता इसके लिये पुलिस और प्रशासन का सहयोग करे। यह उन्हीं की सुरक्षा के लिये आवश्यक है.