Madhya Pradesh

8 ट्रिक्स से आप तुरंत पता लगा लेंगे की सामने वाले के दिमाग में क्या खिचड़ी पक रही है

हमारे दिमाग मे अक्सर ये उलझन चलती रहती है कि मेरे सामने वाले आदमी के दिमाग में क्या चल रहा है कहीं वो मेरे बारे में कुछ उल्टा-पुल्टा तो नहीं सोच रहें हैं. कितना अच्छा हो अगर हम उनके मन की बात को जान जाये, आज आपको ऐसी ही ट्रिक्स के बारे में बतायेंगे जिससे आप तुरंत भांप जायेंगे.

1- आंखें भी होती हैं दिल की ज़ुबान

जी हां, दिल में क्या चल रहा है, इसे आंखें बखूबी बयां कर देती हैं. अगर कोई बात करते हुए अपनी आंखें राइट साइड ऊपर की तरफ़ उठा रहा है, तो इसका मतलब वो झूठ बोल रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि वो मन में कुछ न कुछ फालतू की कहानी गढ़ रहा होता है. वहीं, जब यही सेम चीज़ वो लेफ़्ट साइड पर करता है, तो इसका मतलब वो सच बोल रहा है.

2- बहुत ज़्यादा ही सिर हिला रहा हो तो

Close-up of a young woman looking at the camera and shaking her hair. She is in front of a red studio background.

जब किसी की मनपसंद बात न हो रही हो या फिर वो दिए गए निर्देशों को समझ नहीं पा रहा होता है, तब वो फ़ालतू ही अपना सिर बार-बार हिलाने लगता है. अगर कभी ऐसा हो, तो आप दोबारा से उसी बात को दूसरे तरीके से करने की कोशिश करें.

  1. चेहरे की मुस्कान कहीं फ़ेक चमकान तो नहीं?

हम चेहरे पर आई झुर्रियों से भले ही नाराज़ रहते हों, लेकिन वास्तव में यही झुर्रियां किसी इंसान की असली और नकली मुस्कान का अंतर बता सकती हैं. क्योंकि कोई नकली ही मुंह मुस्कुरा रहा है, तो उसकी आंखों के किनारे झुर्रियां नहीं दिखाई देंगी. कहने का मतलब है कि होठों के साथ जब आंखें भी मुस्कुराएं, तब समझिएगा कि मामला ख़ुशनुमा है.

  1. अगर कोई अपना जबड़ा दबाए हुए हो

कोई अगर अपना जबड़ा कसकर बंद करे हा या पीस रहा हो, तो समझ लीजिए मामला कुछ टेंशन वाला है. अक्सर लोग किसी परेशानी में इस तरह मुंह बंद करते हैं. वैसे जो लोग ये करते हैं, उन्हें भी इसका एहसास नहीं होता.

  1. किसी के इमोशन्स असली हैं या नकली, कैसे जानें?

इसके लिए आपको सामने वाले के चेहरे को ध्यान से देखना होगा. अगर उसके चेहरा का एक हिस्सा दूसरे वाले से ज़्यादा एक्टिव हो, तो समझ लीजिएगा कि उसके इमोशन्स फ़र्ज़ी हैं.

  1. किसी के हाथ उठाने की ऊंचाई उसके आत्मविश्वास की ऊंचाई भी बताती है

अगर कोई किसी भी चीज़ को लेकर अपना पूरा हाथ उठाता है, तो इसका मतलब है कि वो आत्मविश्वास और ऊर्जा से भरा है. वहीं, अगर केवल सिर के लेवल तक कोई हाथ खड़ा कर रहा है, तो समझ लीजिए कि उस शख़्स में असुरक्षा की भावना है या फिर वो शर्मीला है.

  1. हथेलियों में छिपी है सामने वाले की असली बात

अक्सर ऐसा होता है कि सामने वाला बोलता कुछ है और हम समझते कुछ. कई बार ऐसा भी होता है कि सामने वाले के बोल और उसके असली मकसद के बीच का अंतर समझ नहीं आता. ऐसे में आप उसकी हथेलियों पर ध्यान दें. अगर किसी की हथेलियां ऊपर की ओर हैं, तो इसका मतलब है कि वो आपको कोई सुझाव दे रहा है या कुछ पूछ रहा है. मगर हथेलियां अगर नीचे की ओर हैं, तो इसका मतलब वो आपको कुछ ऑर्डर दे रहा है या आप से कुछ मांग रहा है.

  1. दूरियां वाकई नज़दीकियों का एहसास करा देती हैं.

अगर आप किसी से बात करते हुए उसकी ओर बढ़ें और वो पीछे हट जाए, तो समझ लीजिए वो आपको बहुत ज़्यादा पसंद नहीं करता. वहीं, अगर वो ऐसा न करें, इसका मतलब है कि वो आपको पसंद करता है और साथ खड़ा होना चाहता है.