National

क्या सिंधिया की तरह पायलट भी बनेंगे गद्दार

राजस्थान में सियासी ड्रामा अपने चरम पर है. से कई दिनों से नाराज चल रहे राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट समेत उनके दो समर्थक मंत्रियों को राजस्थान की मंत्रिमंडल से अशोक गहलोत ने बाहर का रास्ता दिखा दिया. इसके साथ ही सचिन पायलट को राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष का पद गंवाना पड़ा.

इससे पहले खुले तौर पर लगभग 3 दिनों से सचिन पायलट को मनाने की कोशिशें जारी थी. कांग्रेस के केंद्रीय आलाकमान समेत राजस्थान कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेता सचिन पायलट को मनाने में जुटे हुए थे, लेकिन पायलट टस से मस न हुए.

ईधर राजनीतिक पंडित अनुमान लगा रहे हैं कि सचिन पायलट भी ज्योतिरादित्य सिंधिया की तरह गद्दारी की राह पर चलते हुए बीजेपी के साथ जा मिलेंगे. हालांकि इसके आसार कम ही है कि राजस्थान की गहलोत सरकार पर संकट आए. क्योंकि मध्यप्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ 22 कांग्रेसी विधायक थे. सचिन पायलट के साथ इतने विधायक नहीं हैं कि वे बीजेपी सरकार बना पाए. इसलिए अभी अनुमान लगाया जा रहा है कि सचिन पायलट बीजेपी के साथ जा मिलेंगे लेकिन अभी सरकार बनाने की कोशिशें नहीं की जाएंगी.