BhopalMadhya PradeshTOP STORIES

प्रदेश में नशा माफियाओं को नेस्तनाबूद कर देंगे : मुख्यमंत्री चौहान…

नशामुक्ति के लिये अभियान चला कर की जा रही है सख्त कार्यवाही

भोपाल. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के लिये अभियान चला कर सख्त कार्यवाही की जा रही है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सख्त लहजे में कहा है कि प्रदेश में नशा माफियाओं को नेस्तनाबूद कर दिया जायेगा। उन्होंने पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों को नशा माफियाओं के विरुद्ध बिलकुल भी रियायत नहीं बरतने के निर्देश दिये हैं। प्रदेश में स्मेक, अफीम, गांजा, जहरीली शराब और अवैध शराब के कारोबारियों के विरुद्ध राज्य स्तर पर दिन-रात पुलिस-प्रशासन और नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा कार्यवाही की जा रही है।


कार्यवाही के अंतर्गत आज प्रदेश में एनडीपीएस एक्ट में 10 प्रकरण में 13 आरोपियों से मादक पदार्थ जप्त किये गये हैं। अवैध शराब के 553 प्रकरण में 555 आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही कर 3 हजार 355 लीटर अवैध शराब जप्त की गई। सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने के 104 प्रकरण में 112 लोग आरोपी बनाये गये हैं। शराब पीकर वाहन चलाने वाले 55 लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। धूम्रपान निषेध कानून में 51 लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है। अवैध मादक पदार्थों का नशा कराने वाले 359 स्थानों और अवैध शराब पीने-पिलाने वाले 498 स्थानों की चेकिंग कर कार्यवाही की गई।


भोपाल रेंज के भोपाल देहात, सीहोर, राजगढ़ और विदिशा में एनडीपीएस एक्ट में 3 आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की जाकर 2.6 किलो गांजा जप्त किया गया है। साथ ही 60 प्रकरण में 60 आरोपियों से 546.76 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।


इंदौर जोन में इंदौर ग्रामीण, धार, झाबुआ, अलीराजपुर, खण्डवा, खरगोन, बड़वानी और बुरहानपुर में खरगोन से 2 प्रकरण में 2 आरोपियों से 18 ग्राम गांजा चिलम सहित और 43 आरोपियों से 303.76 लीटर अवैध शराब जप्त की गई है।


बालाघाट जोन के बालाघाट, मण्डला और डिण्डोरी में सोमवार को 76 प्रकरणों में 77 आरोपियों से 540 लीटर अवैध शराब जप्त की गई। शराब पीकर वाहन चलाने वाले 8 लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। अवैध मादक पदार्थों का नशा करने वाले 30 स्थानों एवं अवैध शराब वाले 134 स्थानों पर चेकिंग की गई।


नर्मदापुरम रेंज के बैतूल, नर्मदापुरम, हरदा और रायसेन में एनडीपीएस एक्ट में कार्यवाही कर 3 प्रकरण में 3 आरोपियों से 10 ग्राम मादक पदार्थ की जप्ती की गई है। अवैध शराब के 90 प्रकरण में 91 आरोपियों से 68 हजार 405 रूपये की 566.33 लीटर अवैध शराब जप्त की गई। सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने के 26 प्रकरणों में 34 आरोपी बनाये गये। शराब पीकर वाहन चलाने वाले 25 लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। हुक्का-बार लाउंज के 2 प्रकरण में 2 आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। एनडीपीएस एक्ट में 16 पूर्व आरोपियों की भी चेकिंग की गई।


रीवा के नईगढ़ी में 4 क्विंटल लहान और 95 लीटर कच्ची शराब जप्त की गई। पुलिस द्वारा नशे का अवैध कारोबार एवं परिवहन करने वालों की जानकारी देने के लिये 9479997171 हेल्पलाइन नम्बर जारी किया गया है।

अशोकनगर में 2 अक्टूबर से आज तक 54 प्रकरणों में 412 लीटर अवैध शराब जप्त की गई। प्रशासन द्वारा मेडिकल स्टोर्स पर ड्रग संबंधी अनाधिकृत दवाइयों की चेकिंग भी की जा रही है।

ग्वालियर में हुक्का-बार पर छापा मार कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और कैफे को सील कर दिया गया। जिले में अवैध शराब के 52 प्रकरण दर्ज किये गये।

मंदसौर में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत 2 प्रकरण में 2 आरोपियों से गांजा पकड़ा गया। अवैध शराब के 30 प्रकरण में 175.1 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

विदिशा के शमशाबाद में ब्राउन शुगर की पुड़िया बेचते हुए आरोपी को 6 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ पकड़ा गया।

छिंदवाड़ा में 25 अवैध शराब कारोबारियों से 166 लीटर अवैध शराब जप्त की गई। दो महिलाओं को 650 ग्राम गांजा बेचते हुए भी पकड़ा गया।

रतलाम में जावरा पुलिस ने हरियाणा के ट्रक ड्रायवर को उसके दो साथियों के साथ 400 ग्राम अफीम के साथ पकड़ा।

जबलपुर के गोरखपुर में लम्बे समय से चल रहे हुक्का-बार पर छापामार कार्यवाही कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।


निवाड़ी में 21 प्रकरण में 21 आरोपियों से 84 लीटर अवैध शराब जप्त की गई और 2 आरोपियों से 138 किलोग्राम गांजा जप्त किया गया।

नीमच में 10 आरोपियों से 56 लीटर शराब, दमोह में 9 आरोपियों से 29.72 लीटर अवैध शराब, दतिया में 22 प्रकरण में 22 आरोपियों से 435 लीटर अवैध शराब, सागर में 42 प्रकरण में 317 लीटर अवैध शराब की जप्ती की गई। सतना जिले में विगत दो दिनों में 22 प्रकरण में 25 आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही कर 63 हजार रूपये की अनुमानित लागत का 650 ग्राम गांजा और 133 लीटर मदिरा जप्त की गई। सीहोर में अवैध शराब के 19 प्रकरण में कार्यवाही की जाकर 19 आरोपियों से 218 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।


प्रदेश में नशामुक्ति के लिए गांधी जयंती-2 अक्टूबर से 30 नवम्बर की अवधि में नशामुक्ति अभियान संचालित किया जा रहा है। अभियान में सभी की सहभागिता सुनिश्चित की जा रही है