BhopalCorona VirusMadhya Pradesh

वायरल वीडियो : पत्नी ने कहा- मेरे पति की मौत कोरोना से नहीं, बल्कि लापरवाही के कारण हुई

भोपाल। जबलपुर में कोरोना के कहर के बीच सरकारी अस्पताल की अव्यवस्था और लापरवाही के कारण एक व्यक्ति की मौत होने के बाद पीड़ित पत्नी के बयान का वीडियो हरे रहा है। जिसमें एक महिला अपने पति की मौत के लिए डॉक्टरों को जिम्मेदार ठहरा रही हैं। वीडियो में स्वास्थ्य सुविधाओं और सरकार के दावों पर सवाल उठाए गए हैं।
पीड़ित नेहा तिवारी ने कहा कि उनके पति आशीष तिवारी की 10 दिन पहले मौत हो गई थी। अब वह हिम्मत जुटाकर वीडियो के माध्यम से अपनी पीड़ा को सामने रखा है। मेरे पति को नॉर्मल फ्लू था, लेकिन उन्हें ऑक्सीजन नहीं मिली और उनकी मौत हो गई। अब मैं ट्रीटमेंट करने वाले डॉक्टर पर केस करना चाहती हूं। मुझे उम्मीद है कि आप मेरा साथ देंगे।


ऑक्सीजन नहीं मिलने पर हुई मौत
पीड़ित महिला ने मेडिकल अस्पताल की स्वास्थ्य सुविधाओं और सरकार के दावों पर सवालिया निशान खड़े कर दिए। कहा- 10 दिन पहले पति आशीष तिवारी को कोरोना संक्रमण की वजह से खो दिया था। पति की हालत मरने से 20 मिनट पहले तक ठीक थी और उनकी फोन पर बातचीत हुई थी, लेकिन अचानक ऑक्सीजन न मिल पाने के कारण उन्होंने दम तोड़ दिया।


अभी तक कोरोना रिपोर्ट नहीं आई
नेहा तिवारी के मुताबिक, आज तक उनके पति की कोरोना रिपोर्ट अब तक नहीं मिली है। न हमारे घर को सील किया और न ही किसी की कोरोना जांच की गई। निजी अस्पताल में उन्हें निमोनिया बताया गया था और भर्ती करने से मना कर दिया गया, जिसके बाद वह मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे थे। भर्ती भी हुए, लेकिन जैसे ही परिजन घर तक खाना और कपड़े लेने पहुंचे। उस 10 मिनट के दरम्यान मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पूरे मामले में पीड़ित पत्नी ने केस दर्ज कर दोषी डॉक्टरों पर कार्रवाई को जरूरी बताया।