पत्नी ने पकड़ा आपत्तिजनक स्थिति में सब इंस्पेक्टर को प्रेमिका संग, फिर जो हुआ…….
ग्वालियर: ग्वालियर के मुरार थाना क्षेत्र में एक अपार्टमेंट में ऐसा ही हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. फ्लैट में उस समय हड़कंप मच गया जब एक सब इंस्पैक्टर को उसकी पत्नी ने महिला आरक्षक प्रेमिका के साथ रंगरेलियां मनाते पकड़ा.पति को जैसे ही पत्नी के आने का अंदेशा हुआ उसने दरवाजा खोलने से पहले प्रेमिका को बाथरुम में छिपाया फिर क्या था पत्नी इतना भड़क उठी कि वहीं उनकी जमकर धुनाई कर डाली. मामला पुलिस के पास पहुंचा तो पति और प्रेमिका ने अपनी सफाई पेश की, वही पत्नी का आरोप है कि पुलिस भी पति और महिला साथी को बचाना चाहती है.

जानकारी के मुताबिक मुरैना के सबलगढ़ के बाम सोली रामपुर थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर सुनील बनोरिया गुरुवार को पत्नी कंचन को ग्वालियर जाने का कहकर घर से निकला था. उसकी पत्नी कंचन को उस पर पहले से ही शक था.
इसी बीच कंचन को खबर मिली कि सब इंस्पेक्टर पति गर्ल्स कॉलेज के सामने महालक्ष्मी अपार्टमेंट के फ्लैट में किसी युवती के साथ है. पत्नी कंचन अपने मायके पक्ष के लोगों के साथ फ्लैट पर पहुंच गई. दरवाजे पर अपनी पत्नी और उसके पिता भाई को देख कर सब इंस्पेक्टर की हालत खराब हो गई.

बताया जा रहा है कि सब इंस्पेक्टर ने प्रेमिका को बाथरूम में छिपा दिया. लेकिन कंचन ने बाथरुम की तलाशी ली तो युवती भी मिल गई. फिर क्या था पत्नी ने युवती की पिटाई कर दी और अपने पति के साथ भी धक्का-मुक्की की. फ्लैट में पत्नी के हंगामा करने के बाद पुलिस भी वहां पहुंच गई और किसी तरह दोनों पक्षों को थाने ले आई.

इसके बाद कंचन मुरार पुलिस के पास शिकायत लेकर गई और अपने सब इंस्पेक्टर पति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. बताया जा रहा है कि सुनील की शादी 2017 में कंचन के साथ हुई थी. उनके पास डेढ़ साल की एक बेटी भी है. सब इंस्पेक्टर सुनील ने पत्नी और उसके मायके पक्ष के सामने युवती से पहचान होने की बात स्वीकारी है. लेकिन उसने अवैध संबंध होने से इनकार किया है. सीएसपी रामनरेश पचौरी का कहना है कि पत्नी की शिकायत पर सब इंस्पेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है.