Madhya Pradesh

पत्नी-बेटी गिड़गिड़ाती रही लेकिन आरक्षक युवक को मारता रहा

छिंदवाड़ा। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने से मध्यप्रदेश पुलिस का एक और विद्रूप चेहरा सामने आया है। जिसमें चेकिंग के दौरान पुलिस आरक्षक एक युवक को पत्नी और बेटी के सामने लाठियों से मार रहा है। हालांकि पुलिस अधीक्षक ने दमुआ थाने में पदस्थ आरक्षक को शोकॉज नोटिस जारी किया है।


कोरोना महामारी के चलते जिले में चार दिन के लॉकडाउन का आज पहले दिन है। शनिवार सुबह लगभग 10 बजे बैतूल के चिचोली से एक शख्स पत्नी और बेटी के साथ छिंदवाड़ा आ रहा था। रामपुर चैकपोस्ट पर तैनात पुलिस आरक्षक हुलसीराम ने बाइक सवार दंपती को रोका और पूछताछ शुरू की। इस दौरान उनके बीच बहस शुरू हो गई। आरक्षक ने युवक की पत्नी और बेटी के सामने युवक पर लाठी बरसाना शुरू कर दिया। युवक की पत्नी और बेटी ने बीच-बचाव किया।


इस मारपीट का वीडियो वहां मौजूद लोगों ने बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामले में तुरंत एक्शन लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने दमुआ थाने में पदस्थ आरक्षक हुलसीराम को शोकॉज नोटिस जारी किया है। हालांकि विवाद के बाद दंपती वापस लौट गए उन्होंने पुलिस में कोई शिकायत नहीं की है।