Religious

शिव का रुद्राक्ष हमें क्यों धारण करना चाहिए, जानें माला पिरोने के कारण

शिव पुराण में भगवान शिव ने रुद्राक्ष को अपना ही लिंग विग्रह माना है और कहा है कि रुद्राक्ष माला धारी को देखकर भूत, प्रेत, पिशाच, डाकिनी तथा जो अन्य हिंसक एवं विघ्नकारी हैं, सभी दूर भाग जाते हैं. रुद्राक्ष मालाधारी प्राणी को देखकर भगवान शिव, विष्णु, गणेश, दुर्गा, सूर्य, यम तथा अन्य देवता प्रसन्न हो जाते हैं, इसलिए रुद्राक्ष माला को विधिपूर्वक धारण करना चाहिए.

मानव मुक्ति के लिए 100 दानों की माला फलदायी मानी गई है. सुन्दर, स्वास्थ्य एवं आरोग्यता के लिए 140 दानों की माला धारण करें. अर्थ प्राप्ति की अभिलाषा रखने वाले को 62 दानों की माला धारण करनी चाहिए. सम्पूर्ण कामनाओं की सिद्धि के लिए 108 दानों की माला धारण करें. जप आदि कार्यों में 108 दानों की माला ही उपयोगी मानी गई है. 54 दानों की माला आधी और 28 दानों की माला को सुमरनी कहते हैं.

रुद्राक्ष के लाभ

१- रुद्राक्ष संन्यासियों को धर्म और मोक्ष प्रदान करता है.

२- रुद्राक्ष शंकर भगवान का प्रिय आभूषण है.

३- रुद्राक्ष की पूजा से सभी दुःखों से मुक्ति मिलती.

४- रुद्राक्ष भूत-प्रेतादि बाधाओं से छुटकारा दिलाता.

५- रुद्राक्ष गृहस्थियों के लिए धन एवं काम का दाता है.

६- रुद्राक्ष से गृहस्थियों को पुत्र-लाभ होता है.

७- रुद्राक्ष अकाल मृत्युहारी है.

८- रुद्राक्ष शारीरिक व्याधियों का नाश करता है.

९- रुद्राक्ष कुण्डलिनी जाग्रत करने में सहायक होता.

१०- रुद्राक्ष दीर्घायु प्रदान करता है. ११- रुद्राक्ष किसी भी कार्य सिद्धि के लिए धारण करें, चालीस दिन में प्रभाव दिखाता है.

१३- रुद्राक्ष सभी पापों का नाश करता है.

१४- जहाँ रुद्राक्ष की पूजा होती है, वहाँ लक्ष्मी का वास होता है.

रुद्राक्ष बौद्धिक क्षमता और स्मरण शक्ति को बेहतर बनाने में भी कारगर माना जाता है. रुद्राक्ष धारण करने से चिंता और तनाव से संबंधी परेशानियों में कमी आती है. ऐसा भी माना गया है कि रुद्राक्ष हृदयरोग, रक्तचाप एवं कोलेस्ट्रॉल स्तर नियंत्रण में प्रभावशाली माना जाता है.

रुद्राक्ष धारण करने के नियम

1- नित्यक्रिया के दौरान रुद्राक्ष को उतार देना चाहिए.
2- रुद्राक्ष को कभी भी श्मशान घाट, प्रसूति गृह या अंतिम यात्रा पर नहीं पहने रखना चाहिए. 
3-यदि महिलाओं ने इसे धाऱण कर रखा है तो मासिक धर्म के दौरान इसे उतार देना चाहिए.
 4-इसके अलावा रात को सोने से पहले रुद्राक्ष को उतारकर सोना चाहिए.

रूद्राक्ष पहनने के बाद आपको क्या क्या लाभ पहुंचा है हमें जरूर बतायें.