क्यों नीचे से खुले होते हैं सार्वजनिक शौचालय के गेट, 90% लोग नहीं जानते
अक्सर आपने देखा होगा कि शॉपिंग सेंटर, सिनेमाघरों और दफ्तरों के टॉयलेट का उपयोग करते हैं और इन सभी स्थानों पर साफ सफाई का बहुत ध्यान रखा जाता है। लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि इन शौचालय के गेट नीचे से कटे हुए क्यों होते हैं।
मगर क्या कभी आपने इसका कारण जानने का प्रयास किया। अगर नहीं तो आपको हम बताएंगे इसका कारण।
अगर टॉयलेट के गेट नीचे से छोटे हैं और कटे हो, तो सफाई आसान से हो जाती है और पानी रुकने की प्रॉब्लम भी दूर हो जाती है। तो वहीं पानी और नमी की वजह से गेट को निरंतर नुकसान भी नहीं होगा।
तो वहीं किसी रोगी को यदि शौचालय के उपयोग के दौरान कुछ हो जाए तो उसका बचाव करने के लिए छोटी गेट उपयोगी साबित हो सकते हैं। एक तो नीचे से निरंतर हवा का फ्लो रहता है तो दम घुटने या किसी और तरह की प्रॉब्लम से बचा जा सकता है। इसके अलावा आपात स्थित में गेट को नीचे से काटकर ये किसी तरह भीतर जाने की गुंजाइश भी रहती है।
आपको बता दें कि सार्वजनिक शौचालय में बैठकर अक्सर लोग बीड़ी, सिगरेट, गुटखे का सेवन करते हैं। यदि गेट पूरी तरह से बंद है तो इसका अंदाजा लगाना जरा मुश्किल हो जाता है। किंतु गेट अगर नीचे से छोटे हैं तो धुआं फौरन बाहर आएगा, जिसके डर से कोई भी सार्वजनिक शौचालय में धूम्रपान से बचता है।