Entertainment

केआरके ने जहां हाथ आजमाया, वहीं फ्लॉप हुए. जानिये कब कब रहे वो विवादों में.

स्वघोषित फ़िल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान (केआरके) अपने उटपटांग बयानों की वजह से सुर्खियों में न रहें, ऐसा हो नहीं सकता. उनको विवादों में पड़ने की आदत सी पड़ चुकी है.

आपमें से बहुत से लोग इस बात से अनजान होंगे कि एक्टर्स के हुनर पर अक्सर सवाल उठाने वाले केआरके खुद की जिंदगी में हमेशा फ्लॉप साबित हुए हैं. चलिए आपको बताते हैं केआरके के करियर की पूरी कहानी.

एक एक्टर के तौर पर केआरके साल 2006 में पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आए थे. फिल्म का नाम था मुन्ना पांडे बेरोजगार और इस फिल्म में केआरके लीड विलेन के तौर पर नजर आए थे. केआरके की ये मूवी उनकी पहली और शायद आखिरी भोजपुरी फिल्म साबित हुई, क्योंकि इसके बाद वह कभी भी भोजपुरी सिनेमा में नजर नहीं आए.

साल 2008 में केआरके ने बड़े पर्दे पर पहली बार बतौर लीड हीरो फिल्म देशद्रोही में नजर आए लेकिन इसके बाद वह कभी भी किसी भी फिल्म में लीड हीरो नहीं बने. छोटे पर्दे की बात करें तो केआरके रियलिटी टीवी शो बिग बॉस में नजर आ चुके हैं. इस शो से उन्हें जबरन बाहर कर दिया गया था जिसके लिए उनके अभद्र और ख़राब व्यवहार को जिम्मेदार बताया गया.

केआरके ने कुल तीन फिल्मों का प्रोडक्शन किया और सारी फ्लॉप रहीं. आख़िरकार सब कुछ आजमाने के बाद वह फिल्म क्रिटिक बन गए और यहां भी उन्होंने अपना घटिया बर्ताव जारी रखा. सेलेब्स को खुलेआम गालियां देने और हर फिल्म की बुराई करने की वजह से केआरके यहां भी फ्लॉप साबित हुए. जहां तक बयानों की वजह से उनके विवादों में रहने की बात है तो उसकी एक लंबी चौड़ी लिस्ट है.

उनके बयानों को लेकर कई बार सितारों ने पलटवार भी किया.
केआरके ने एक बार बेस्ट बट्ट सर्वे आयोजित किया था जिसमें सोनाक्षी सिन्हा पर आपत्तिजनक टिप्पणी की. जिसके बाद उन्हें यह करना भारी पड़ा था.
नरेंद्र मोदी के पीएम बन जाने पर शाहरुख खान के देश छोड़ने के वादे वाला फर्जी ट्वीट को शेयर करके भी केआरके विवादों में आए थे क्योंकि तब शाहरुख ने उन पर पलटवार कर दिया था.

सनी लियोनी के बारे में गलत बातें कहने पर एक्ट्रेस ने केआरके के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज करा दी थी. इसके अलावा विक्रम भट्ट से लेकर अजय देवगन और हंसल मेहता तक केआरके सभी से भिड़ते रहे हैं. उनका ट्विटर हैंडल भी घटिया भाषा का इस्तेमाल किए जाने के चलते सस्पेंड किया जा चुका है जिसके बाद केआरके ने सुसाइड करने की धमकी दी थी.