Gwalior news

क्या उम्मीद करें सरकार से, जिसनें ना किये कोई विकास कार्य

ग्वालियर: उपचुनाव की तैयारियां मध्य प्रदेश में जोरो शोर से चल रही है. 28 सीटों में से 27 पर पहले कांग्रेस का कब्जा था. प्रदेश में 230 सदस्यीय राज्य विस में बहुमत के लिए 116 सीटें होना जरूरी हैं. अगर भाजपा उपचुनाव में बेहतर प्रदर्शन करती है तो उसकी सरकार और स्थिर होगी. वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस की कोशिश है कि वह 20 या उससे ज्यादा सीटें जीत ले, जिससे की एक बार फिर प्रदेश में सत्ता पलट सकती है.

देखिये वीडियो क्या कहा जनता ने……

ग्वालियर खबर की टीम जब ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र पहुंचा, तो जनता से विकास के बारे में पूछा. जनता का कहना सिर्फ इतना था, की हमें सरकार से कोई उम्मीद नहीं है और हम आगे भी कोई उम्मीद नहीं रखते हैं. सरकार ने इन 15 सालों में कुछ नहीं किया तो आगे क्या विकास होगा.