जब आयी इस अभिनेत्री की आत्महत्या की ख़बर तो….
सिनेमाजगत में ऐसी कईं अभिनेत्रियां हुई हैं जिन्होंने फिल्मों में अपने अभिनय के दम पर दर्शकों का दिल जीता और फिर इंडस्ट्री से दूरी बना ली. आज हम ऐसी ही एक खूबसूरत अदाकारा के बारे में आपको बताने जा रहे हैं. जिन्होंने सुपरस्टार सलमान खान के साथ फिल्मों में काम किया और फिर फिल्मी दुनिया से खुद को हमेशा के लिए दूर कर लिया. हम बात कर रहे हैं अभिनेत्री रंभा की. अभिनेत्री रंभा किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं और उन्होंने सिर्फ हिंदी फिल्मों में ही नहीं बल्कि भोजपुरी सिनेमा में भी अपने अभिनय का जादू बिखेरा था.
खूबसूरत अदाकारा रंभा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साउथ सिनेमा से की थी. उनकी पहली फिल्म ‘आ ओकट्टी अडक्कु’ रिलीज हुई थी. इस फिल्म के बाद रंभा की और साउथ फिल्मों में नजर आईं. इसके बाद उन्होंने हिंदी सिनेमा की ओर रुख किया. साल 1995 में रंभा ने फिल्म ‘जल्लाद’ से बॉलीवुड में कदम रखा.
पहली ही फिल्म से रंभा ने अपनी खूबसूरती और अभिनय से लोगों का दिल जीत लिया था और उनके पास कई फिल्मों के ऑफर्स आने लगे थे. फिर रंभा ने सलमान खान की सुपरहिट फिल्म ‘जुड़वा’ में काम किया. सलमान के साथ रंभा की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. सलमान के साथ रंभा फिल्म ‘बंधन’ में भी नजर आईं. इसके बाद उन्होंने ‘सजना’, ‘मैं तेरे प्यार में पागल’, ‘क्रोध’, ‘बेटी नंबर 1’, ‘घरवाली बाहरवाली’, ‘क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता’, ‘जानी दुश्मन: एक अनोखी कहानी’ जैसी कई फिल्में कीं. रंभा की आखिरी हिंदी फिल्म ‘दुकान-पिला हाउस’ थी.
साल 2008 में रंभा चर्चा में तब छा गई जब उनके आत्महत्या करने की अफवाह उड़ी. हुआ कुछ ऐसा था कि रंभा को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. इस घटना के बाद मीडिया में ये खबर फैल गई कि रंभा ने सुसाइड की कोशिश की है.
रंभा ने साल 2010 में बिजनेसमैन इंद्रन पद्मनाथन के साथ शादी रचा ली थी. रंभा दोबारा सुर्खियों में उस वक्त आईं जब 40 की उम्र में वो मां बनीं. शादी के बाद रंभा ने फिल्मों से दूरी बना ली और टोंरटो में अपने परिवार के साथ शिफ्ट हो गईं. रंभा की दो बेटियां और एक बेटा है, जिनके साथ वो अक्सर तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर किया करती हैं.