जब उम्र हो जाती है तो व्यक्ति को मरना ही पड़ता है – मंत्री प्रेम सिंह पटेल
राज्य के एक मंत्री जी का मानना है कि जब उम्र हो जाती है तो मरना ही पड़ता है. बयान देने वाले मंत्री जी प्रेम सिंह पटेल हैं. यह शिवराज सरकार में कैबिनेट में मंत्री हैं. मंत्री जी के अनुसार जब व्यक्ति की उम्र हो जाती है तो मरना ही पड़ता है.
जब उनसे पूछा गया कि कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है तो उन्होंने कहा – इन मौतों को कोई रोक नहीं सकता. हर कोई कह रहा है कि कोरोना से लड़ने में सहयोग की जरूरत है. हम सभी चार विधानसभाओं में जाकर लोगों को कह रहे हैं कि मास्क पहनिए और लोगों से दूरी बनाकर रखिये.
उन्होंने कोरोना से हो रही मौतों पर कहा कि जब मरने की उम्र हो जाती है तो मरना ही पड़ता है.
आपको बता दें कि भारत में कोरोना संक्रमण ने आज सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए, पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 2,00,739 नए मामले सामने आये हैं जबकि 93,528 मरीज डिस्चार्ज किये गए हैं. यही नहीं 24 घंटे में 1,038 कोरोना मरीजों की मौत हुई है.
पिछले एक साल में अब तक कुल 1,40,74,564 मामले सामने आये हैं. 1,24,29,564 मरीज ठीक हो चुके हैं, 14,71,877 एक्टिव मामले हैं जबकि 1,73,123 लोगों की मौत हो चुकी है.