Madhya PradeshNational

प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ जब व्यक्ति को नहीं मिला तो पेड़ पर बना लिया अपना घर

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जब एक व्यक्ति को घर नहीं मिला, तब उसने अपना विरोध दर्ज कराते हुए पेड़ पर ही आशियाना बना लिया. परिवार बड़ा होने के कारण भी व्यक्ति को पेड़ पर घर बनाने के लिए मजबूर होना पड़ा.

यह मामला नरसिंहपुर के करेली जनपद का है. करेली जनपद के मोहर गांव के रहने वाले छोटे खां पीएम आवास योजना के तहत अपने कच्चे मकान को पक्का कराने के लिए लगातार अधिकारियों से गुहार लगाते रहे. लेकिन कहीं भी उनकी सुनवाई नहीं हुई. जिसके बाद थक हार कर छोटे खां ने पेड़ पर अपना घर बना लिया.

छोटे खां का परिवार बहुत बड़ा है. परिवार में कुल 13 सदस्य हैं. एक कच्चा घर है, जो कि खेत में है. बारिश के मौसम कई तकलीफों से गुजरना पड़ता है. अपने परिवार को इसी परेशानी से छुटकारा दिलाने के लिए छोटे खां लगातार अधिकारियों के समक्ष घर के लिए मांग करते रहे.

जब छोटे खां को चारों ओर से निराशा हाथ लगी, तब उन्होंने पेड़ पर ही सीढियां लगा दी. 25 फीट पेड़ के ऊपर पन्नी लगाकर छोटे खां ने अपना एक अस्थाई घर भी बना लिया है. छोटे खां का कहना है कि जब तक पीएम आवास योजना के तहत उन्हें घर नहीं मिलता, तब तक वे इस पेड़ पर ही गुजर बसर करेंगे.