क्या थी राजेश खन्ना की डिंपल कपाड़िया से अंतिम इच्छा
राजेश खन्ना बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार थे. उन्होंने डिंपल कपाड़िया से शादी रचाई थी. डिंपल कपाड़िया और राजेश खन्ना की दो बेटियां हैं. बेटियों के नाम ट्विंकल खन्ना और रिंकी खन्ना है. ट्विंकल की शादी अक्षय कुमार से हुई है.
डिंपल की पहली फिल्म थी बॉबी जो 1972 में रिलीज हुई थी. लेकिन फिल्म रिलीज होने से 6 महीने पहले ही डिंपल ने राजेश खन्ना से शादी रचा ली थी.
शुरुआत में तो दोनों के बीच सबकुछ ठीक-ठाक चला लेकिन वक्त के साथ दूरियां बढ़ती गईं.
साल 1984 आते-आते डिंपल कपाड़िया राजेश खन्ना को तलाक दिये बिना ही उनसे अलग हो गईं. वह दोनों बेटियों के साथ अपनी मां के घर रहने लगीं.
1990 में दोनों फिर से एक साथ दिखे. मौका था फिल्म फेयर अवार्ड्स का. तब राजेश खन्ना को इंडस्ट्री में बेमिसाल 25 साल बिताने के लिए स्पेशल अवार्ड से सम्मानित किया गया था.
ये अवार्ड खुद डिंपल कपाड़िया ने राजेश खन्ना को सौंपा था. जब डिंपल ने उन्हें ये अवार्ड दिया तो राजेश खन्ना ने उनके गाल पर हाथ फेर अपना प्यार जताया.
हाथ फेरते हुए राजेश खन्ना ने सबके सामने अपनी फीलिंग्स बयां की थी. तब काका ने कहा था- मुझे लगा अभी डिंपल कहेगी अजी सुनते हो, तुम्हें अवार्ड मिला है..लेकिन ऐसा हुआ नहीं. चलिए कोई बात नहीं.
राजेश खन्ना की बातों पर डिंपल कपाड़िया सिर्फ मुस्कुराईं और अपनी जगह पर जाकर बैठ गईं.