महिलायें पति से ऐसी कौन सी बाते हैं जो छुपाती हैं…….
शादीशुदा जीवन में पति पत्नी को अपनी सभी बातें और अपने सारे सुख दुःख एक दूसरे के साथ बांटने चाहिए. तो चलिए आज हम आपको बताते है कि ऐसी कौन सी बातें है, जो पत्नी अक्सर अपने पति से छुपाती है और अपने पति से वो बातें शेयर नहीं करती.
पहला प्यार
गौरतलब है, कि हर लड़की की जिंदगी में उसका पहला प्यार बहुत मायने रखता है. ऐसे में यदि लड़की की शादी उसके पहले प्यार से नहीं हो पाती, तो जो इंसान भविष्य में उसका पति बनता है, वो कभी उसे अपने पहले प्यार के बारे में नहीं बताती. वो इसलिए क्यूकि हर स्त्री को इस बात का डर सताता है, कि कही उनके शब्दों से या उनके द्वारा पहले प्यार के बारे में बताने की वजह से उनका वैवाहिक जीवन खराब न हो जाएँ.
अपनी ना जाहिर न करना
इसके इलावा हर पति पत्नी में किसी न किसी को बात को लेकर असहमति देखने को मिलती है. यानि वो हमेशा एक बात पर राजी नहीं होते. ऐसे में पत्निया अक्सर अपने पति की हां में हां मिला कर उनकी बात स्वीकार कर ही लेती है. फिर भले ही वो अपने पति की बात से खुश न हो, पर ये भावना वो कभी अपने पति के सामने जाहिर नहीं होने देती.
बीमारी और शरीर की पीड़ा
इसके इलावा ज्यादातर पत्निया ऐसी भी होती है, जो अपनी बीमारी या शरीर में होने वाली पीड़ा के बारे में अपने पतियों को नहीं बताती. दरअसल ये बात वो अपने पति से इसलिए छुपाती है, क्यूकि वो हर छोटी छोटी बात के लिए अपने पति को परेशान करना ठीक नहीं समझती. इसके साथ ही वो ये भी नहीं चाहती कि किसी भी बात को लेकर उनके पति तनाव में रहे. इसलिए वो अपनी बीमारी के बारे में अपने पति को नहीं बताती.
पैसा छुपा के रखती है
गौरतलब है, कि बहुत सी पत्निया अपने पति को बिना बताये कुछ पैसे छुपा कर रख देती है. दरअसल पत्नियों का मानना है, कि भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए ये पैसा बचाना जरुरी है और फिर भविष्य में जब पति पर कोई तकलीफ आती है, तो वो इन्ही पैसो से अपने पति की मदद करती है. इसमें कोई दोराय नहीं कि बहुत सी महिलाएं अपने ज्यादातर राज अपनी सहेलियों के साथ ही शेयर करती है. हालांकि वो अपने पति से ये बात छुपाती है, कि उन्होंने अपने जीवन के कुछ राज अपनी सहेलियों को बता दिए है.