लाश के साथ कर रहे थे ट्रेन में सफर, यात्रियों को पता चला तो मच गया हड़कंप, इस तरफ बालिका की बड़वानी में कस्तूरबा गांधी आश्रम में संदिग्ध परिस्थियों में मौत
विदिशा/बड़वानी। भोपाल से बुलासपुर जाने वाली ट्रेन में उस समय हड़कंप मच गया, जब यात्रियों को पता चला कि वो लाश के साथ सफर कर रहे हैं। सूचना मिलने के बाद जीआरपी ने विदिशा में शव को उतार कर विदिशा जिला अस्पताल में पोष्टमार्टम के भेजवा दिया है। शव की शिनाख्त के लिए भोपाल सहित आसपास के अन्य स्टेशनों पर सूचना भेजी जा रही है। इधर बड़वानी में कस्तूरबा गांधी आश्रम में बालिका की संदिग्ध परिस्थियों में मौत (Girl dies in suspicious circumstances in Kasturba Gandhi Ashram) हो गई। पुलिस दोनों ही मामलों में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
भोपाल से चलकर बिलासपुर जाने वाली ट्रेन में बुजुर्ग की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। शव ट्रेन के स्लीपर कोच-S1 में मिला। शव लगभग 70 साल के बुजुर्ग की है। सूचना मिलने के बाद जीआरपी ने विदिशा में शव को उतार कर जिला अस्पताल भेजवाया। भोपाल से प्रारंभ होने वाली इस ट्रेन में लाश मिलने से मृतक के भोपाल से ही सवार होने की आशंका पुलिस ने व्यक्त की है।
दरअसल बुधवार सुबह विदिशा जीआरपी थाने को कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि भोपाल से चलकर बिलासपुर की ओर जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन की एस वन बोगी में लेट-वाथ के नजदीक एक 70 वर्षीय बुजुर्ग अचेत अवस्था में पड़ा है। सूचना मिलने के बाद जीआरपी ने रेलवे स्टेशन पर उसका परीक्षण किया परीक्षण में उसकी मौत होने की बात सामने आई। बुजुर्ग के शव को विदिशा उतारकर जिला अस्पताल के रूप में रखवाया गया है। उसकी पहचान करने के लिए भोपाल विदिशा और बीना की ओर जाने वाले कई स्टेशनों पर जहां ट्रेन का हॉल्ट है वहां पूछताछ करने की बात कही है।
आश्रम में देर रात अचानक बालिका की मौत से फैली सनसनी
बड़वानी जिले के पाटी कस्तूरबा गांधी आश्रम में देर रात को एक बालिका की अचानक मौत हो गई मौत होने से आश्रम में सनसनी फैल गई। थाना प्रभारी रामकृष्ण लवंशी ने बताया कि सीएचसी पाटी से सूचना मिली की रंगीता (14) की मौत संदिहग्ध मौत हुई है। बालिका के पिता का नाम जाड़ियां है। मृतिका रोसर हाल मुकाम की रहने वाली थी। बुदि स्थित कस्तूरबा गांधी छात्रावास की अधीक्षका मृत अवस्था में पाटी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले कर आए थी। सूचना पर तत्काल मोके पर जाकर देखा और छात्रा का पंचनामा बनाया गया। वहीं आसपास की छात्रों से पूछताछ करने पर पता चला की रात को करीब 1 बजे एक छात्रा के साथ बालिका शौचालय करने गई थी। वापस आकर सो गई। सुबह होस्टल अधीक्षका ने उठाया और वो नहीं उठी। तब उससे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मर्त घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। वहीं मृतक बालिका का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है।