Ajab Gajab

भारत में शादी को लेकर अजीब गरीब परम्परा जहां लड़की 5 भाइयों से करती है तो कहीं………..

हमारे भारत देश के हर हिस्से में शादी के अनेकों रीति रिवाज है उनमें से कुछ ऐसे रिवाज या परम्पराएं है जिनके बारे में जानने के बाद हमें हैरानी होती है हालांकि वहां के लोग लाखों सालों से चल रही परम्पराओं की वजह से उन्हें निभाते आ रहे है.

आज हम आपको कुछ ऐसी जगहों की परंपराओं के बारे में बताने जा रहे है जिनके बारे में आप नहीं जानते है.

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले की परंपरा

हैरान कर देने वाली बात है कि यहां पर एक लड़की को एक साथ पांच भाइयो से शादी करनी होती है. इस रिवाज को लेकर पांडवों द्रौपदी का उदाहरण माना जाता है. क्योंकि वो अज्ञात वास के दौरान कुछ समय किन्नौर में बिताए थे.

मेघालय में स्थित खासी जनजाति की परंपरा

जहां पर एक अनोखी परंपरा को निभाया जाता है. बताया जाता है कि यहां पर एक महिला कितने भी मर्दों के साथ शादी कर सकती है. इतना ही नहीं सभी पतियों को ससुराल में रख सकती है. हालांक‍ि इस प्रथा को बदलने की मांग भी की जा रही है.

छत्तीसगढ़ आदिवासी समाज की परंपरा

यहां शादी को लेकर कई अनोखी प्रथाएं हैं. यहां पर धुरवा आद‍िवासी जनजात‍ि में भाई-बहन आपस में शादी करते हैं. यहां पर ममेरे-फुफेरे भाई-बहन के बीच शादी का चलन है. ऐसे में जो लोग शादी का प्रस्‍ताव आने पर मना कर देते हैं.