BhopalFEATUREDGeneralNationalNewsPolitics

‘सपने नहीं हकीकत बुनते हैं, तभी तो सब मोदी को चुनते हैं’ बीजेपी ने जारी किया अपना थीम सॉन्ग…

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने अपना थीम सॉन्ग जारी कर दिया है। गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस थीम सॉन्ग को जारी करने के साथ ही आम चुनाव के लिए भाजपा के आधिकारिक अभियान की शुरुआत की। ये गीत पीएम मोदी की सफलताओं और केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं को दर्शाते हुए आगे बढ़ता है।

बीजेपी ने जारी किया थीम सॉन्ग

‘सपने नहीं हकीकत बुनते हैं, तभी तो सब मोदी को चुनते हैं’ इस टैगलाइन के साथ बीजेपी का थीम सॉन्ग शुरु होता है। काले बादलों को चीरते हुए सूरज उगता है और अतीत व वर्तमान की तस्वीरों के साथ ये गीत आगे बढ़ता है। गीत में उज्जवला योजना, मेट्रो परियोजना, रोजगार, स्वरोजगार, कुटीर उद्योग, बालिका शिक्षा, विदेश नीति सहित कई तस्वीरों का समावेश किया गया है। इस थीम सॉन्ग में बताया गया है कि लोग मोदी को क्यों चुनते हैं। इसी के साथ ये सांकेतिक रूप से ये भी ज़ाहिर करता है कि लोग मोदी को ही चुनते हैं..और आने वाले चुनाव में इसी उम्मीद केे साथ ये थीम सॉन्ग जारी किया गया है।

पूरा थीम सॉन्ग पढ़िए 

सालों से था देश था हाल बेहाल,
प्रगति की धीमी पड़ी थी चाल
फिर देश नमो को चुनकर लाया
नमो ने भी अपना वादा निभाया
उन्नत देश जो था बस सपना
बस यही था सपना उसका अपना
चुनता रहा वो राह सही
जो जनहित में हो चुना वही
सपने नहीं हकीकत बुनते हैं
तभी तो सब मोदी को चुनते हैं,
भारत को ही माने अपनी माता
देश की जनता है उसका विधाता
नाम से पहले वो काम को चुनता
तभी तो उसकी हर कोई सुनता
भारतीय नारी विश्व पे भारी
और थर थर कांपे भ्रष्टाचारी
उन्नत भारत का लोहा मनाया
रहा ज़मी पे चर्चा आसमां तक छाया
सपने नहीं हकीकत बुनते हैं
तभी तो सब मोदी को चुनते हैं,
हर जवान और हर किसान को
भारत के माथे का तिलक बनाया
कौशल विकास और साक्षरता से
हर युवा को आत्मनिर्भर बनाया
विश्व के शिखर पे आया भारत
सफल विदेशी नीतियों से चमकाया भारत
सपने नहीं हकीकत बुनते हैं
तभी तो सब मोदी को चुनते हैं।