हमें काले कानून की वापसी चाहिए संशोधनों पर नहीं करनी बात: किसान नेता
सरकार के साथ सातवें दौर की चर्चा में शामिल किसान नेताओं का कहना है कि सरकार हमें कृषि कानूनों के प्रावधानों की चर्चा और संशोधन में उलझाना चाहती है, लेकिन हमें यह मंज़ूर नहीं है.
भारतीय किसान यूनियन के नेता युद्धवीर सिंह ने बताया कि चर्चा के दौरान कृषि मंत्री ने कानूनों पर बिंदुवार बात करने का प्रस्ताव रखा, जिसे हमने ठुकरा दिया. हमने सरकार से कहा है कि इन कानूनों पर चर्चा का कोई औचित्य नहीं है, क्योंकि हम चाहते हैं कि इन कानूनों को पूरी तरह वापस लिया जाए. उन्होंने कहा कि सरकार हमें कानून में संशोधन की तरफ ले जाना चाहती है, लेकिन हम इससे स्वीकार नहीं करेंगे.