BhanderMadhya Pradesh

पानी, बिजली, पेंशन और घर नहीं आखिर कैसे जिएं

पानी, बिजली, पेंशन और घर नहीं आखिर कैसे जिएं भाण्डेर विधानसभा के बुजुर्ग की व्यथा यह है कि आखिर किस सहारे से जिंदगी जी जाए। रहने को घर नहीं है, पानी की समस्या है, बिजली आती नहीं है। वृद्धा पेंशन भी नहीं मिलता। आखिर हम कैसे जिएं। भाजपा सरकार इतने साल से है लेकिन इसने हमारे लिए कुछ भी नहीं किया।