सोशल मीडिया पर दी चुनाव परिणाम भुगतने की चेतावनी
भोपाल: चुनाव की सरगर्मी के बीच भिंड में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सभा में पुलिस ने भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सुदीप सिंह भदौरिया की पिटाई कर दी. जिससे जिले के युवा मोर्चा कार्यकार्यर्ताओं में काफी आक्रोश है. मोर्चा के कार्यकायर्ताओं ने सोशल मीडिया पर पुलिस द्वारा किये गए लाठीचार्ज का विरोध शुरू कर दिया है. बता दें कि 3 दिन पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भिंड जिले के मेहगांव विधानसभा क्षेत्र में सभा करने पहुंचे थे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, बीजेपी के संभावित प्रत्याशी ओपीएस भदौरिया भी मंच पर मौजूद थे.
सुदीप भदौरिया सभा के मंच पर जाना चाहते थे,लेकिन पुलिस ने यह कहकर रोक दिया कि मंच पर बैठने वालों में उनका नाम नहीं है. जबकि सुदीप भदौरिया के नाम का मंच से पुकारा जा रहा था. इसके बाद भी पुलिस ने भदौरिया को रोक दिया. इस बात पहले तो सुदीप और पुलिसकर्मियों के बीच कहासुनी और हल्की झड़प हुई. देखते ही देखते पुलिस ने सुदीप भदौरिया पर लाठी बरसाना शुरू कर दिया. घटना के बाद युवा मोर्चा ने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है
मोर्चा ने मुख्यमंत्री से भी की शिकायत
भिंड में युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष सुदीप सिंह भदौरिया के साथ हुई मारपीट मामले में युवा मोर्चा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से शिकायत की है. कार्यकायर्ताओं में इस बात की नाराजगी है कि प्रदेश में भाजपा की सरकार है और भाजपा के कार्यक्रम में पार्टी पदाधिकारियों के साथ मारपीट की जा रही है. जिसको लेकर मोर्चा पदाधिकारी नाराज है. इतना ही नहीं पुलिस पर कार्रवाई नहीं होने पर चुनाव में परिणाम भोगने की भी बात कही जा रही है.