Gwalior news

त्याैहार के बाद भी जारी है शुद्ध के लिए युद्ध

ग्वालियर: आमताैर पर दीपावली या हाेली का त्याैहार आते ही फूड सेफ्टी विभाग हरकत में आता है और त्याैहार निपटते ही कार्रवाई बंद हाे जाती है. पहली बार टीम त्याैहार के बाद भी लगातार कार्रवाई में जुटी हुई है. माेबाइल फूड लैब लगातार सैंपल लेकर जांच भी कर रही है. जिससे मिलावटखाेराें के हाेश उड़े हुए हैं. टीम जिस इलाके में कार्रवाई के लिए पहुंचती है, वहां लाेग दुकानाें के ताले डालकर गायब हाे जाते हैं. गुरुवार काे भी माेबाइल फूड लैब ने शहर और डबरा के कई इलाकाें में सैंपल लेकर जांच की है.

मोबाइल फूड लैब ने गुरुवार को शहर में अलग अलग जगहों से कुल 32 सैंपल लिए. एक सैंपल में रंग की मिलावट पाई गई जिस पर फर्म शीतला साल्ट एंड किराना स्टोर छत्री मंडी का काली मिर्च का सैंपल लिया गया. सैंपल को जांच के लिए भोपाल भेजा जाएगा. वहीं डबरा में फर्म कृष्णा अंश ग्रेंस एंड फूड प्रोडक्टस से धान का सैंपल, फर्म नवनीत ट्रेडर्स से धान का सैंपल और फर्म मां तारा ट्रेडिंग कंपनी डबरा से भी धान का सैंपल लिया गया.

अफसर बदलने का दिखा असरः

अब तक फूड सेफ्टी विभाग यदा कदा फिल्ड में निकलता था और कुछ दिन कार्रवाई के बाद मामला ठंडा पड़ जाता था. लेकिन फूड सेफ्टी विभाग में अभिहित अधिकारी के बदलाव के बाद से हालात कुछ बदले हैं. अभिहित अधिकारी संजीव खेमरिया ने जिस दिन पदभार गृहण किया, उसी दिन माेर बाजार में कार्रवाई के लिए पहुंच गए थे. इसके बाद से ही शहर में ताबड़ताेड़ कार्रवाई जारी है. इससे मिलावटखाेराें के हाेश उड़े हुए हैं.