BhopalMadhya Pradesh

भोपाल में एनकाउंटर:मर्डर समेत 20 मामलों में वॉन्टेड शेखर लोधी पैर में गोली लगने के बाद पकड़ा गया; उस पर 20 हजार रुपए का इनाम था

भोपाल। मध्यप्रदेश पुलिस ने हत्या समेत 20 मामलों में वॉन्टेड शेखर लोधी को भोपाल में मुठभेड़ के बाद जिंदा पकड़ लिया। 20 हजार रुपए का इनामी बदमाश लोधी रातीबड़ इलाके में छिपा था। पुलिस पर फायरिंग कर जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लग गई और वह पकड़ा गया। हत्या के केस में पुलिस एक साल से उसकी तलाश कर रही थी। आईजी उपेंद्र जैन के मुताबिक एनकाउंटर के दौरान शेखर ने पुलिस पर 6 फायर किए।


एसपी साउथ साई कृष्णा थोटा ने बताया कि शेखर लोधी पुराने भोपाल क्षेत्र के छोला मंदिर थाना क्षेत्र का रहने वाला है फरार चल रहा था। उसकी हत्या के एक मामले में तलाश थी। सूचना चैकिंग पाइंट लगाया गया था। उसी पाइंट पर उसका सामना जब पुलिस से हुआ तो उसने बाइक की रफ्तार बड़ा दी। उसको अगले चैकिंग पाइंट पर घेर लिया गया। उन्होंने कहा कि आरोपी शेखर लोधी ने अपने कट्टे से करीब 6 फायर किए। वहीं पुलिस को पांच राउंड गोलियां चलानी पड़ी। शेखर लोधी को पैर पर गोली मारने के बाद दबोच लिया गया। फिर उसको हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, मारपीट, रंगदारी समेत करीब डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज है।


गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि मध्यप्रदेश में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है। हमारी सरकार अपराध मुक्त प्रदेश के लिए अभियान चला रही है।