आज किया जा रहा विजयपुर और बुधनी विधानसभा में उपचुनाव के लिए मतदान, मुख्यमंत्री समेत कई बड़े नेताओं ने की मतदाताओं से अपील…
भोपाल : आज मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के विजयपुर विधानसभा क्षेत्र और सीहोर जिले के बुधनी विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए मतदान किए जा रहे हैं। इस मतदान प्रक्रिया में कुल 5 लाख 31 हजार 616 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करने वाले हैं। इसके लिए मतदान प्रक्रिया आज सुबह 7 बजे से शुरू हो गई जो शाम 6 बजे तक चलने वाली है। वहीं मतदान शांतिपूर्ण हो सके इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जिलों में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।
जानकारी के मुताबिक मतदान के लिए विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में 327 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इस विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 54 हजार 817 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। जबकि बुधनी विधानसभा क्षेत्र की बात की जाए तो इस क्षेत्र में 363 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, यहां 2 लाख 76 हजार 604 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे।
जानिए सुबह 7 से 11 बजे तक कितना हुआ मतदान?
मध्य प्रदेश चुनाव आयोग के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो सुबह 7 से 11 बजे तक विजयपुर में 38.26% और बुदनी में 36% मतदान
हो चुका था। उम्मीद जताई जा रही है कि शाम के समय में मतदान प्रतिशत में बड़ी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।
कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा को ले गई पुलिस
विजयपुर से कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा की पत्नी ने बड़ा आरोप लगाया है। दरअसल उनका कहना है कि प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा को वोट डालने से पहले ही पुलिस ले गई। हालांकि इस मामले में कराहल टीआई भारत सिंह का कहना है कि “मुकेश मल्होत्रा को सुरक्षा की दृष्टि से साथ लिया गया है। उन्हें पुलिस की गाड़ी से ही मतदान केंद्रों पर निरीक्षण कराया जाएगा।”
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वोटरों से की अपील
वहीं उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वोटरों से अपील की है कि मतदान प्रक्रिया में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें। उन्होंने कहा कि “विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से विनम्र निवेदन है कि आज उपचुनाव में मतदान अवश्य करें। लोकतंत्र के इस महापर्व में आपकी सहभागिता से ही लोकतंत्र मजबूत होगा और क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी।”
प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा : “पहले मतदान – फिर जलपान”
इसके अलावा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी वोटरों से इसमें भाग लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि “पहले मतदान – फिर जलपान” बुधनी व विजयपुर विधानसभा के सभी मतदाता भाई – बहनों से अपील है कि वे अधिक से अधिक संख्या में अपने अमूल्य मत का उपयोग कर लोकतंत्र के इस महापर्व का हिस्सा बनें।
वोट दलबदल की बीमारी का इलाज : पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ
वहीं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी मतदाताओं से अपील की कि लोकतंत्र को मज़बूत करने के लिए वोट अवश्य डालें। उन्होंने कहा कि “आज प्रदेश की बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव का मतदान है। मैं मतदाताओं से बड़ी संख्या में वोट डालने की अपील करता हूँ। आपका वोट दलबदल की बीमारी का इलाज कर सकता है और सत्ता की निरंकुशता पर अंकुश लगा सकता है।”
कांग्रेस नेता उमंग सिंघार ने भी मतदाताओं से की अपील
वहीं कांग्रेस नेता कांग्रेस नेता उमंग सिंघार कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा के लिए वोट करने की अपील की। उमंग सिंघार ने कहा कि “मध्यप्रदेश उपचुनाव में विजयपुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा और बुधनी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल को भारी मतों से विजयी बनाने के लिए कांग्रेस के पंजे के सामने वाला बटन दबाएं। आपका समर्थन ही हमारे संकल्प को मजबूत करेगा।”
कांग्रेस नेताओं की गिरफ्तारी पर भड़के उमंग सिंघार
वहीं विजयपुर में कांग्रेस नेताओं की गिरफ्तारी पर उमंग सिंघार ने सवाल खड़े किए। दरअसल उन्होंने x पर पोस्ट का लिखा और कहा कि बीजेपी लोकतंत्र को कुचलने की कोशिश कर रही है। उमंग सिंघार ने कहा कि “भाजपा विजयपुर में लोकतंत्र को कुचलने की कोशिश कर रही है। विजयपुर उपचुनाव में हार की आशंका से परेशान सत्ताधारी पार्टी ने अब कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अतुल चौहान, नीतू सिकरवार और अन्य कांग्रेस नेताओं को गिरफ्तार कर लिया था, जो आदिवासियों पर गोलीबारी के खिलाफ शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।”