मध्य प्रदेश में चौथे चरण की 8 सीटों पर मतदान शुरू, 1 करोड़ 63 लाख मतदाता करेंगे उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला…
भोपाल : मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे और अंतिम चरण का मतदान शुरू हो चुका है। सोमवार को मालवा निवाड़ अंचल की आठ लोकसभा सीटों उज्जैन, इंदौर, देवास, मंदसौर, रतलाम धार, खरगोन और खंडवा में सुबह 7 से मतदान प्रारंभ हुआ। शाम 6 बजे तक 74 उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य का फैसला 1.63 करोड़ मतदाताओं द्वारा ईवीएम में कैद हो जाएगा लगभग 18 हजार मतदान केंद्रों पर वोटिंग होने वाली है।
मतदाताओं में उत्साह
चौथे और अंतिम चरण के मतदान को लेकर मतदाताओं में जमकर जोश देखने को मिल रहा है। सुबह से ही पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की लंबी कतार लगना शुरू हो गई है। सभी उत्साह के साथ अपना मतदान कर रहे हैं। वहीं मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश का दौर भी देखने को मिल रहा है। लेकिन इससे मतदाताओं के उत्साह में कोई कमी नहीं आई है।
CM यादव ने की अपील
चौथे चरण की वोटिंग शुरू होने से पहले सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया के जरिए मतदाताओं से अपने मत का उपयोग करने की बात कही है। उन्होने कहा “मतदान एक सजग नागरिक की पहचान है। ये उन देशभक्तों को नागरिकों को श्रद्धांजलि है, जिन्होंने देश की आजादी के लिए कुर्बानी दी है और हमें लोकतंत्र की सौगात दी है। मतदान हम सब का कर्तव्य और गौरव है। राष्ट्रहित में मतदान अवश्य करें।”
सीएम ने डाला वोट
एक तरफ जहां प्रदेश के मतदाताओं में मतदान को लेकर उत्साह नजर आ रहा है। वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी अपने संसदीय क्षेत्र में पूरे परिवार के साथ मतदान किया। मतदान करने के बाद उन्होंने कहा कि “मैंने मेरा कर्तव्य निभाया, आप भी वोट डालकर अपना कर्तव्य निभाएं।”