Madhya Pradesh

नागपंचमी पर करें एलडी पर नागचंद्रेश्वर के दर्शन, साल में एकबार 24 घंटे के लिए खुलता है मंदिर

उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर के शीर्ष पर स्थित नागचंद्रेश्वर मंदिर के पट नागपंचमी पर शुक्रवार रात 12 बजे से 24 घंटे के लिए खुलेंगे, लेकिन श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश नहीं मिलेगा। उन्हें एलईडी पर ही दर्शन करना पड़ेंगे।


श्रद्धालु ऑनलाइन परमिशन अथवा 250 रुपए की सशुल्क सुविधा का उपयोग कर दर्शन कर सकेंगे। देश-विदेश के श्रद्धालु मंदिर की वेबसाइट और सोशल एकाउंट पर लाइव दर्शन भी कर सकते हैं।


इस मंदिर के पट साल में केवल नागपंचमी पर ही खुलते हैं। शुक्रवार रात 12 बजे मंदिर स्थित महानिर्वाणी अखाड़े के महंत विनित गिरि मंदिर के पट खोल कर भगवान नागचंद्रेश्वर की पूजन आरती करेंगे। कोरोना संक्रमण के चलते रात का कर्फ्यू जारी रहने से श्रद्धालुओं को सुबह 5.30 बजे से प्रवेश मिलेगा। श्रद्धालुओं को नागचंद्रेश्वर मंदिर में प्रवेश नहीं देंगे। ओंकारेश्वर मंदिर परिसर में लगाई गई एलईडी पर लाइव दर्शन कराए जाएंगे। श्रद्धालु घर से ही इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे।

वेबसाइट, सोशल मीडिया पर लाइव


महाकालेश्वर और नागचंद्रेश्वर के दर्शन महाकाल मंदिर की वेबसाइट और सोशल मीडिया पेज पर लाइव होंगे। दोनों मंदिरों का लाइव प्रसारण एक ही स्क्रीन पर किया जाएगा। श्रद्धालु घर बैठे दोनों मंदिरों में लाइव दर्शन कर सकते हैं। मंदिर में मप्र के बाहर के श्रद्धालुओं को आने पर प्रतिबंध है। इस कारण जो श्रद्धालु देश के अन्य हिस्सों व विदेशों में रहते हैं वे भी ऑनलाइन दर्शन कर सकेंगे। मंदिर समिति ने पुलिस चौकी के पास की बड़ी स्क्रीन भी चालू कर दी है।