Gwalior newsMadhya Pradesh

भितरवार घाटीगांव क्षेत्र के ग्रामीण लगातार घटते भू-जल स्‍तर के कारण जल संकट से परेशान

ग्वालियर: भितरवार घाटीगांव क्षेत्र के लिये तैयार की गई 180 करोड़ की सिंचाई योजना को इसी बजट में शामिल करने के लिये मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट को पत्र लिखा. उपरोक्‍त योजना से घाटीगांव ब्‍लॉक के 16 और भितरवार ब्‍लॉक के 17 गांवों की 9‚365 हेक्‍टेयर भूमि सिंचित होगी और जिसका फायदा 25 हजार से भी अधिक आबादी को मिलेगा. आज मैंने भितरवार विधानसभा के घाटीगांव क्षेत्र के गांव बरई‚ रानीघाटी‚ आरोन‚ पाटई सहित अन्‍य ग्रामों का भ्रमण किया. यहां के ग्रामीण लगातार घटते भू-जल स्‍तर के कारण जल संकट से जूझ रहे है‚ स्थिति यह है कि 800 फीट तक भी पानी नहीं निकल रहा है. इसी क्षेत्र में रानीघाटी में जिला प्रशासन द्वारा गौशाला का संचालन किया जा रहा है. गौ अभ्‍यारण्‍य का भी प्रस्‍ताव विचाराधीन है जहां हजारों की संख्‍या में गौवंश विचरण करेगा जल के अभाव में इन योजनाओं पर भी संकट आने की संभावना है. इस क्षेत्र में पेयजल का भी घोर संकट है इस समस्‍या का निदान तत्‍काल प्रभाव से होना अति आवश्‍यक है.