जम्मू में ड्रोन हमले के बाद ग्वालियर में भी सतर्कता
जम्मू एयरबेस पर हुए ड्रोन हमले के बाद अब ग्वालियर पुलिस भी अलर्ट पर है. ग्वालियर एसपी ने थाना प्रभारियों को एयरफोर्स, आर्मी, सीआरपीएफ,बीएसएफ और डीआरडीओ के आसपास विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं.
एसपी ग्वालियर अमित सांघी का कहना है कि ग्वालियर पुलिस लगातार सेना के अधिकारियों से बैठक आयोजित कर सुरक्षा को लेकर लगातार बातचीत करती है. साथ ही जो भी आवश्यक कदम उठाने होते हैं वह उठाये भी जाते हैं. लेकिन अभी जिस तरीके से हमला हुआ है उसके बाद सतर्कता और बढ़ाना बेहद जरूरी है.
गौरतलब है कि न केवल दिन में बल्कि रात के समय भी इन क्षेत्रों के आसपास बेवजह घूम रहे लोगों पर निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही ड्रोन उड़ाए जाने वाले सवाल पर कहा कि मध्यप्रदेश सरकार कि पहले से ही गाइडलाइन है कि बिना अनुमति के ड्रोन नहीं उड़ सकेगा. सुरक्षा व्यवस्था कैसे बेहतर की जा सकती है उसको लेकर भी जल्द ही अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की जाएगी.
बता दें कि ग्वालियर के महाराजपुरा में एयरफोर्स का एयरबेस, मुरार इलाके में आर्मी केंट एरिया, यूनिवर्सिटी थाना इलाके में डीआरडीओ, पनिहार थाना क्षेत्र में सीआरपीएफ का ट्रेनिंग सेंटर है, इसके साथ ही टेकनपुर में बीएसएफ ट्रेनिंग सेंटर भी स्थापित है. सेना के लिहाज से देखें तो ग्वालियर बहुत महत्वपूर्ण स्थान है ऐसे में आवश्यक हो जाता है कि इन क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जाए.