BhopalMadhya Pradesh

मध्यप्रदेश के ट्रांसपोर्ट कमिश्नर का वीडियो वायरल

भोपाल.मध्यप्रदेश के सीनियर IPS अफसर वी मधुकुमार को ट्रांसपोर्ट कमिश्नर पद से हटाकर पुलिस मुख्यालय अटैच कर दिया गया है. बताया जा रहा है ये मामला एक वीडियो से जुड़ा है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जो शख़्स दिखाई  दे रहे हैं उन्हें मधुकुमार बताया जा रहा है. ये शख्स पुलिसकर्मियों से लिफाफे ले रहा है. वीडियो वायरल होते ही हड़कंप मच गया और सरकार ने फौरन एक्शन ले लिया. हालांकि मीडिया में वायरल हो रहे इस वीडियो की पुष्टि नहीं की जा सकी है।

वायरल वीडियों में जिस शख्स को मधुकुमार बताया जा रहा है वो एक कमरे में बैठे हैं. उनके पास पुलिस कर्मचारी एक के बाद एक आकर लिफाफे दे रहे हैं. लिफाफे वह अपने नीचे और अटैची में रख रहे हैं. इसके अलावा वह अधिकारियों को आश्वस्त कर रहे हैं कि ठीक से काम करो. ये वायरल वीडियो 2016 में आगर मालवा के रेस्ट हाउस का बताया जा रहा है.सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स, जिसे मधुकुमार बताया जा रहा है, वह लिफाफे लेते हुए दिखाई दे रहे हैं. 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी वी मधुकुमार फिलहाल मध्यप्रदेश परिवहन आयुक्त के पद पर पदस्थ थे.