Gwalior newsMadhya Pradesh

ATM मशीन को तोड़ रहा था शातिर, मौके पर धर दबोचा पुलिस ने

ग्वालियर: हजीरा थाना क्षेत्र स्थित चार शहर का नाका पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का ATM है. गुरुवार-शुक्रवार दरमियानी रात 2 बजे एक बदमाश लूट के इरादे से अंदर दाखिल हो गया. उसने आधा शटर डाउन किया और अंदर पेचकस से मशीन को खोलना शुरू कर दिया. मशीन को लगभग खोल भी लिया. इसी समय हजीरा थाना में पदस्थ आरक्षक गौरव सिंह परमार और सैनिक सरदार सिंह गश्त करते हुए वहां से निकले. उनकी नजर ATM के आधे लगे शटर पर पड़ी तो संदेह हुआ. जैसे ही वह ATM के पास पहुंचे मशीन को तोड़ रहा बदमाश भागा. तभी दोनों जवानों ने पीछा किया और अपनी टीम को सूचना दी. जिस पर एक तरफ से ASI विश्वनाथ उपाध्याय, प्रधान आरक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान और दूसरी तरफ से सैनिक सरदार सिंह, गौरव, अशोक सिकरवार व लवकुश ने घेराबंदी की. दोनों टीमों ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया. पकड़े गए बदमाश की पहचान 19 वर्षीय शिल्पी सिंह पुत्र रघुवीर सिंह सोलंकी निवासी रायपुर कला पनिहार के रूप में हुई है. यह अभी चार शहर का नाका गिर्राज मंदिर के पास करन रावत के मकान में रहता है. पुलिस को उसके पास से मशीन खोलने के औजार मिले हैं. पुलिस ने SBI के सिक्योरिटी सुपर वाइजर अतुल राजौरिया की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. अभी उससे पूछताछ की जा रही है.

आरोपी ने ATM मशीन का कवर तोड़ दिया था

पुलिस ने अंदर जाकर देखा तो एक टूल किट मिली. जिससे आरोपी ने ATM मशीन का कवर तोड़ दिया था. चेस्ट तोड़ने का प्रयास कर रहा था. पुलिस ने चेस्ट टूटा ना होने पर राहत की सांस ली. बैंक ने पूरी जांच के बाद ATM को सील कर दिया है.