वीडी शर्मा का दावा अब तक के मतदान में 80 से 90 प्रतिशत वोट BJP के, बोले- विपक्ष निराश हो चुका है…
भोपाल : मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनावों के लिए दो चरणों का मतदान हो चुका है, तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होना है उससे पहले कम मतदान प्रतिशत और नेताओं के दलबदल ने सियासत को तेज कर दिया है। इस बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि अभी तक जितना मतदान प्रतिशत है उसमें से 80 से 90 प्रतिशत वोट भाजपा का है, उन्होंने कहा कि ये पीएम मोदी के प्रति जनता का विश्वास है। खजुराहो में सपा प्रत्याशी यानि इंडी गठबंधन के प्रत्याशी का नामांकन फॉर्म निरस्त होने और इंदौर के कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय बम द्वारा अपना नामांकन फॉर्म वापस लेने की घटना को कांग्रेस भले ही लोकतंत्र की हत्या बताकर भाजपा पर दोष मढ़ रही है लेकिन ये आज की राजनीति की हकीकत है, जिसे अब बदला नहीं जा सकता।
इंडी गठबंधन अवसरवादी, वहां निराशा का वातावरण
राजनीति के इस माहौल पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से बात की तो उन्होंने कहा कि देश में आज जो माहौल है उसकी वजह विपक्ष और उनका गठबंधन है। वीडी शर्मा ने कहा इंडी गठबंधन के नेता अवसरवादी है, आज ये हालात हैं कि जनता का पीएम मोदी पर विश्वास है लेकिन विपक्ष के नेताओं को अपने नेतृत्व पर ही विश्वास नहीं है, वहां निराशा का वातावरण बना हुआ है।
देश की जनता पीएम मोदी के साथ इसलिए लोग BJP में आ रहे
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि विपक्ष के नेताओं को लगता है कि जब देश की जनता मोदी के साथ है, भाजपा के साथ है तो हम भी वहीं चलते हैं, वे अपनी पार्टी और नेताओं से निराश होकर भाजपा में आ रहे हैं। वीडी बोले खजुराहो में जो शामिल हुए उन्होंने मुझसे यही कहा, वे बोले कि हम भी जनता का अंग हैं जहाँ जनता वहां हमें रहना हैं, अब तो प्रत्याशी भी मैदान छोड़कर हमारे साथ आ रहे हैं।
दो चरणों के मतदान में 80 से 90 प्रतिशत वोट भाजपा का है
एक सवाल के जवाब में विश्वास से भरे विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि निश्चित ही हम प्रदेश की सभी 29 सीटें जीतेंगे , छिंदवाडा में भी कमल खिलेगा। उन्होंने दावा किया कि अभी तक जो मतदान प्रतिशत रहा है उसमें से 80 से 90 प्रतिशत वोट भाजपा का है और ये जनता का प्रधानमंत्री मोदी के प्रति विश्वास है।
पीएम नरेंद मोदी का व्यक्तित्व ही चमत्कारी है
प्रधानमंत्री द्वारा तारीफ किये जाने और पीठ थपथपाए जाने के सवाल पर वीडी शर्मा ने पीएम मोदी की ही तारीफ करते हुए कहा कि वे बहुत बड़े हृदय और बड़े मन के व्यक्ति हैं। विधानसभा का चुनाव हमने “एमपी के मन में मोदी और मोदी के मन में मोदी” अभियान चलाकर जीता, लेकिन उन्होंने हमेशा अपनी टीम को प्रोत्साहित किया इसलिए आज वे दुनिया के सबसे बड़े नेता हैं उनका व्यक्तित्व ही चमत्कारी है।