Madhya Pradesh

5 मई से शुरू हो जाएगा 18 से अधिक उम्र वालों का टीकाकरण

प्रदेश में 18 से लेकर 44 वर्ष की आयु तक के लोगों के लिए टीकाकरण कार्यक्रम 5 मई से प्रारंभ किया जा रहा है. मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह जानकारी देते हुए बताया कि वैक्‍सीनेशन के लिए 5 करोड़ 19 लाख डोज की आवश्यकता होगी. इसके लिए वैक्‍सीन कोविशील्ड और कोवैक्‍सीन का आर्डर दिया गया है. टीकाकरण कार्यक्रम वैक्‍सीन की उपलब्धता के आधार पर चलता रहेगा.

इस दौरान सीएम ने बताया कि पत्रकारों को जिलेवार विशेष सत्र में वैक्सीन लगाया जाएगा. वैक्सीन निशुल्क रहेगा.

उन्‍होंने बताया कि कोविशील्ड की 4 करोड़ 76 लाख वैक्सीन, कोवैक्सीन की 52 लाख 25 हज़ार डोज की जरूरत होगी. 5 मई से 15 मई तक कुल 1480 सत्रों में 1 लाख 48 हज़ार डोज का कार्यक्रम तय हो गया है. 5 और 6 मई को 104 सत्रों में 10,400 डोज, 8 और 10 मई को 416 सत्रों में 41,600 डोज तथा 12, 13 और 15 मई को 960 सत्रों में 96,000 डोज दी जाएगी. गौरतलब है कि पूरे देश की तरह मध्‍य प्रदेश में 18+ का वैक्‍सीनेशन 1 मई से शुरू होना था लेकिन वैक्‍सीन की कमी के कारण यह नहीं हो सका था.