Madhya PradeshNational

आज से वैक्सीनेशन 2.0, निजी अस्पतालों में भी लगेगा टीका

राज्य में आज से कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू हो रहा है.सरकारी अस्पतालों में वैक्सीन फ्री लगेगी, जबकि सरकार द्वारा चयनित निजी अस्पतालों में इसकी कीमत 250 रुपए तय की गई है.

हेल्थ केयर वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स के पहले डोज के वैक्सीनेशन में मप्र देश में दूसरे स्थान पर रहा. दूसरे चरण में प्रदेश के 71 लाख 62 हजार बुजुर्गों (60 साल से अधिक) को वैक्सीन लगाई जाएगी. उन्हें आइडेंटिटी कार्ड साथ लाना होगा. अगर उन्हें कोई बीमारी है तो डॉक्टर से जारी सर्टिफिकेट साथ लाना होगा.

खबरों के मुताबिक, वैक्सीनेशन के लिए कोविन 2.0 पोर्टल पर एडवांस रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा. रजिस्ट्रेशन के लिए लोगों के आइडेंटिटी कार्ड की जरूरत होगी. इसीके आधार पर तय समय पर वैक्सीन सेंटर पर टीका लगेगा. जो हेल्थ वर्कर और फ्रंटलाइन वर्कर रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाए हैं वे भी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराकर टीका लगवा सकते हैं. मार्च के पहले सप्ताह में 3, 4 और 6 तारीख को सरकारी और निजी संस्थाओं में टीकाकरण की सुविधा होगी.