Madhya Pradesh

अलीगढ़ से अपराधियों को पकड़ने आई उत्तर प्रदेश की पुलिस की ट्रक से टक्कर, 4 की मौत

मुरैना में आज सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से आरोपियों को पकड़ने आई पुलिस टीम की गाड़ी ट्रक में जा घुसी. हादसे में ड्राइवर व तीन पुलिस कर्मियों की मौत हो गई, वहीं एक पुलिस कर्मी का इलाज जारी है. पुलिस ने अज्ञात ट्रक ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. 

इगनारा थाने के थे सभी कर्मी


आगरा-मुंबई हाईवे पर बानमोर औद्योगिक क्षेत्र में बुधवार सुबह हादसे की जानकारी मिली. बताया गया है यूपी पुलिस की टीम अलीगढ़ से ग्वालियर की ओर अपराधियों की तलाश में जा रही थी. उसी दौरान उनकी कार ट्रक में जा घुसी. हादसे के वक्त गाड़ी में इगनारा थाना पुलिस के चार कर्मी मौजूद थे, जिनमें तीन की मौत हो गई. वहीं ड्राइवर की भी जान नहीं बच सकी. 

गाड़ी को काटकर निकाला घायलों को


मामले की सूचना मिलते ही बानमोर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. उन्होंने दुर्घटना ग्रस्त वाहन की बॉडी को काटकर कार में बैठे सभी पांच लोगों को बाहर निकाला. सभी को ग्वालियर स्थित ट्रामा सेंटर भेजा गया. जहां डॉक्टरों ने तीन पुलिसकर्मियों व चालक को मृत घोषित कर दिया. दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वहां से फरार हो गया. 

ट्रक चालक पर दर्ज मामला


पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. मुरैना पुलिस ने अलीगढ़ पुलिस को हादसे के बारे में सूचना दे दी है. बताया गया है कि मृतकों में SI मनीष चौधरी, प्रधान आरक्षक संजय कुमार समेत एक आरक्षक व चालक शामिल है.