Gwalior newsMadhya Pradesh

नगरीय चुनाव अपडेट : अगले हफ्ते कभी जारी हो सकती अधिसूचना

नगरीय निकाय चुनावों को लेकर चुनाव आयोग अब इलेक्शन करने के मूड में नजर आ रहा है. यह चुनाव पिछले कई दिनों से टालते जा रहे हैं. चुनाव आयोग की तरफ से राज्य सरकार को भी इसके संकेत मिल गए हैं. इसके चलते गृह विभाग ने आयोग की सुरक्षा व्यवस्था भी चौकस कर दी है. आज आयोग चुनावी तैयारियों को लेकर सभी जिलों के कलेक्टर्स के साथ मीटिंग करेगा. अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले हफ्ते तक इन चुनावों की अधिसूचना जारी की जा सकती है.

3 मार्च को जारी की जा चुकी है फाइनल वोटर लिस्ट

गौरतलब है कि प्रदेश में 407 नगरीय निकायों में चुनाव के लिए फाइनल वोटर लिस्ट 3 मार्च को जारी की जा चुकी है. अब चुनाव आयोग को सिर्फ आचार संहिता लागू करने और तारीखों का ऐलान करना बाकी है. चुनाव आयोग पहले ही यह साफ़ कर चूका है कि कोरोना संक्रमण के कारण वोटिंग का समय 1 घंटा बढ़ाया जा रहा है. यह समय उपचुनाव के दौरान भी बढ़ाया गया था. वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगी.