Madhya Pradesh

प्रदेश में फिलहाल नहीं होंगे नगरीय निकाय चुनाव, पढ़े पूरी ख़बर

मध्य प्रदेश में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव में अभी और देरी हो सकती है. राज्य निर्वाचन आयोग ने खुद इस बात की जानकारी मध्य प्रदेश हाई कोर्ट को दी है. निर्वाचन आयोग ने हाई कोर्ट में दाखिल किए अपने जवाब में यह कहा है कि जब तक कोरोना की तीसरी लहर की स्थिति स्पष्ट नहीं हो जाती तब तक प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव नहीं होंगे।

मध्य प्रदेश में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव में अभी और देरी हो सकती है. राज्य निर्वाचन आयोग ने खुद इस बात की जानकारी मध्य प्रदेश हाई कोर्ट को दी है. निर्वाचन आयोग ने हाई कोर्ट में दाखिल किए अपने जवाब में यह कहा है कि जब तक कोरोना की तीसरी लहर की स्थिति स्पष्ट नहीं हो जाती तब तक प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव नहीं होंगे.

यूपी में पंचायत चुनाव के दौरान करीब 700 से ज्यादा शिक्षकों की ड्यूटी के दौरान मौत होने की खबर आई थी. वहीं पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के दौरान लापरवाही बरतने के लिए मद्रास हाई कोर्ट ने निर्वाचन आयोग पर तल्ख टिप्पणी करते हुए यहां तक कह दिया था कि क्यों न चुनाव आयोग के अक्षम अधिकारियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए?