FEATUREDGeneralLatestNationalNewsPoliticsVia Social Media

पीएम किसान योजना पर अपडेट, अगर की ये गलतियां तो नहीं मिलेगा लाभ, जानें कब खाते में आएंगे 18वीं किस्त के 2000?

नई दिल्ली : पीएम किसान सम्मान निधि योजना केन्द्र सरकार की एक बड़ी योजनाओं में से एक है। इस योजना के तहत करोड़ों किसानों को हर 4 महीने में 3 बराबर किस्तों में 2000-2000 करके सालाना 6000 रुपये दिए जाते है। यह पैसा DBT ट्रांसफर के जरिए सीधे किसानों के खाते में भेजा जाता है।यह लाभ उन किसानों को मिलता है, जिनके पास 2 हेक्टेयर तक जमीन है और जो भारत का नागरिक है। यह पैसा DBT ट्रांसफर के जरिए सीधे किसानों के खाते में भेजा जाता है।अबतक 17 किस्तें किसानों के खाते में जारी हो चुकी है और अब 18वीं किस्त का इंतजार है। आईए जानते है अगली किस्त को लेकर क्या है अपडेट

अगली किस्त चाहिए तो ना करें ये गलतियां

  • अगली किस्त का लाभ लेने के लिए किसानों को eKYC कराना अनिवार्य है, अन्यथा लाभ से वंचित हो सकते है।  नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाकर इस काम को करवा सकते हैं। आधार कार्ड अपने साथ ले जाना होगा, यहां पर आप बायोमेट्रिक आधारित ई-केवाईसी करवा सकते हैं।
  • बैंक खाता आधार से लिंक और भूमि सत्यापन भी करवाना जरूरी है, ताकी सही पात्र को सही समय पर किस्त की राशि मिल सकती है।
  • आवेदन करते समय किसी प्रकार की गलत जानकारी दर्ज हो गई है तो भी लाभ नहीं मिलेगा, ऐसे में जल्द सबकुछ ठीक करा लें, जैसे नाम, पता और आधार और बैंक खाता नंबर
  • अगर आप योजना के लिए पात्र नहीं हैं तो आवेदन न करें, ऐसे रजिस्ट्रेशन को विभाग द्वारा रद्द किया जा रहा है।
  • अगर आपने कोई फर्जी दस्तावेज लगााकर किस्त पाने का प्रयास किया तो कार्रवाई हो सकती है और पंजीकरण रद्द हो सकता है।

कब तक जारी होगी 18वीं किस्त?

पीएम किसान योजना के नियमानुसार, पहली किस्त अप्रैल-जुलाई के बीच , दूसरी किस्त अगस्त से नवंबर के बीच और तीसरी किस्त दिसंबर से मार्च के बीच जारी की जाती है। अब अगली किस्त के 2000-2000 रुपए अक्टूबर नंवबर में पात्र किसानों के खाते में ट्रांसफर होने की संभावना है।हालांकि तारीख को लेकर अबतक कोई अधिकारिक पुष्टि आई की गई है। इससे पहले 18 जून को पीएम मोदी ने 17वीं किस्त के लिए 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि 9.3 करोड़ किसानों के खाते में जारी की थी।

PM Kisan : घर बैठे कैसे करें केवाईसी

https://googleads.g.doubleclick.net/pagead/ads?gdpr=0&us_privacy=1—&gpp_sid=-1&client=ca-pub-1795429736062475&output=html&h=280&adk=2937908574&adf=3158917728&w=845&abgtt=6&fwrn=4&fwrnh=100&lmt=1723887151&num_ads=1&rafmt=1&armr=3&sem=mc&pwprc=8039406769&ad_type=text_image&format=845×280&url=https%3A%2F%2Fmpbreakingnews.in%2Fnational%2Fpm-kisan-yojana-18th-installment-do-this-5-work-soon-otherwise-will-not-get-money-know-when-2000-will-come-in-your-account-mpk&fwr=0&pra=3&rh=200&rw=845&rpe=1&resp_fmts=3&wgl=1&fa=27&uach=WyJXaW5kb3dzIiwiMTAuMC4wIiwieDg2IiwiIiwiMTI3LjAuNjUzMy4xMjAiLG51bGwsMCxudWxsLCI2NCIsW1siTm90KUE7QnJhbmQiLCI5OS4wLjAuMCJdLFsiR29vZ2xlIENocm9tZSIsIjEyNy4wLjY1MzMuMTIwIl0sWyJDaHJvbWl1bSIsIjEyNy4wLjY1MzMuMTIwIl1dLDBd&dt=1723889083137&bpp=1&bdt=1523&idt=0&shv=r20240814&mjsv=m202408150101&ptt=9&saldr=aa&abxe=1&cookie=ID%3D44c9626da768b34c%3AT%3D1723876006%3ART%3D1723889005%3AS%3DALNI_MZzS7W9nJvPcniICsUqhKnJqYklNQ&gpic=UID%3D00000ec1186c372c%3AT%3D1723876006%3ART%3D1723889005%3AS%3DALNI_MYjs4fR5NuLjHAD-NfAo-JlIg32bQ&eo_id_str=ID%3D37411e2e8c018dfa%3AT%3D1723876006%3ART%3D1723889005%3AS%3DAA-AfjZPktq-4_kRdp7D0v3IKkH6&prev_fmts=0x0%2C845x280%2C845x280&nras=3&correlator=7095438909610&frm=20&pv=1&u_tz=330&u_his=26&u_h=864&u_w=1536&u_ah=824&u_aw=1536&u_cd=24&u_sd=1.375&dmc=8&adx=191&ady=2275&biw=1381&bih=639&scr_x=0&scr_y=0&eid=44759876%2C44759927%2C44759837%2C44795921%2C95332927%2C95334526%2C95334829%2C95337870%2C31086220&oid=2&pvsid=1055760550350069&tmod=818663304&uas=0&nvt=1&ref=https%3A%2F%2Fmpbreakingnews.in%2F&fc=1408&brdim=0%2C0%2C0%2C0%2C1536%2C0%2C1536%2C824%2C1396%2C639&vis=1&rsz=%7C%7Cs%7C&abl=NS&fu=128&bc=31&bz=1.1&td=1&tdf=2&psd=W251bGwsbnVsbCxudWxsLDNd&nt=1&ifi=5&uci=a!5&btvi=2&fsb=1&dtd=333

किसान योजना का लाभ उठाने के लिए आप पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर आप ओटीपी बेस्ड ई-केवाईसी (PM Kisan e KYC 2024 Online)कर सकते हैं। आईए जानते हैं कि आसान प्रक्रिया..

  • सबसे पहले आप पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
  • यहां आपको स्क्रीन पर दाईं ओर e-KYC का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करें।
  • एक नया विंडों खुलेगा यहां आपको अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा।
  • फिर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, उसे दर्ज करें।
  • इसके आगे ‘Submit’ पर क्लिक कर दें।
  • आप जैसे ही Submit पर क्लिक करेंगे e-KYC की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

नए आवेदक कैसे करें आवेदन

  • पीएम किसान योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट PMkisan.gov.in पर जाएं।
  •  ‘न्यू फॉर्मर रजिस्ट्रेशन’ विकल्प पर क्लिक करना है और यहां पर मांगी गई जरूरी जानकारियों को दर्ज करना है।
  • कैप्चा कोड यहां पर भरना है, फिर आपको ओटीपी वाले विकल्प पर क्लिक करना है ।
  • अपके मोबाइल नंबर पर जो ओटीपी आएगा उसे यहां पर दर्ज करना है
  • फिर एक नया पेज खुलेगा, जहां पर आपको संबंधित दस्तावेजों को अपलोड करना है, ऐसा करके आप अपना आवेदन कर सकते हैं जिसके बाद आप योजना से जुड़ सकते हैं।

लिस्ट में कैसे चेक करें अपना नाम

  • पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाना होगा।
  •  स्क्रीन पर पीएम किसान का पोर्टल खुला दिखाई देगा। यहां आपको FARMERS CORNER पर क्लिक करना होगा।
  • कई सारे ऑप्शंस दिखेंगे। आपको नो योर स्टेटस पर क्लिक करना है।
  • अब स्क्रीन पर खुले पेज में ऊपर की तरफ Know Your Registration Number पर क्लिक करें।
  •  आधार नंबर दर्ज करें। आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा, उसे दर्ज करें।अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जाएगा।
  • . नए पेज पर रजिस्ट्रेशन नंबर या मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालकर ‘Get Data’ पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर पीएम किसान की किस्त की पूरी जानकारी दिखाई देगी।