National

अनलॉक 5 में सिनेमाघर खुल सकेंगे , बनाई गयी गाइडलाइन

पूरे देश में मूवी थिएटर 23 मार्च से बंद हैं। अनलॉक 4.0 की गाइडलाइंस 30 सितंबर को खत्म हो रही है। उम्मीद की जा रही है कि 1 अक्टूबर से नई गाइडलाइंस में सिनेमा हॉल खोलने की अनुमति दी जाएगी। मल्टीप्लेक्स कंपनियों के साथ-साथ सिंगल स्क्रीन थिएटर्स में भी कोरोनावायरस से सेफ्टी को लेकर विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं।


पेपरलेस टिकट, सोशल डिस्टेंसिंग और लंबे ब्रेक…

•मल्टीप्लेक्स कंपनियों के सीईओ का कहना है कि उन्होंने पेपरलेस टिकट, सीटों के बीच दूरी, लंबे ब्रेक और शो के बीच में सैनिटाइज करने की तैयारी की है।

•   मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ग्लोबल स्टैंडर्ड्स के आधार पर एसओपी बनाकर केंद्र को पहले ही भेज चुका है, ताकि जल्द से जल्द थिएटर खुल सकें।

•   एसओपी में मास्क, थर्मल स्कैनिंग, सैनिटाइजर के साथ ही लॉबी-रेलिंग और दरवाजों की नियमित सफाई शामिल है।

•   साथ ही एक साथ दो स्क्रीन पर शो शुरू नहीं होंगे। इससे मल्टीप्लेक्स में भीड़ नहीं लगेगी और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सकेगा।