Madhya Pradesh

कांग्रेस MLA की अनोखी पहल, अब एक रुपए में मिलेगा भरपेट भोजन

ग्लोबल हंगर रिपोर्ट में भारत की स्थिति को खतरनाक बताया गया है. भुखमरी के मामले में पाकिस्तान, नेपाल और बांग्लादेश तक की स्थिति भारत से अच्छी है. भुखमरी से जूझ रहे भारत के छतरपुर से आज एक बेहद सुकून खबर भी सामने आई है. यहां कांग्रेस विधायक ने गरीब और असहाय लोगों के लिए अपने हाईटेक होटल का दरवाजा हमेशा के लिए खोल दिया.

दरअसल, छत्तरपुर में पज्जन चाचा के नाम से मशहूर कांग्रेस विधायक आलोक चतुर्वेदी ने आज से “चाचा की रसोई” की शुरुआत की है. इस रसोई की खास बात यह है कि यहां 1 रुपए का टोकन लेकर कोई भी गरीब-असहाय व्यक्ति भरपेट भोजन कर सकता है. पज्जन चाचा ने आज अपने जन्मदिन के मौके पर गरीबों को यह सौगात दिया है.

इस हाईटेक रसोई का निर्माण किशोर सागर तालाब के पास स्थित सेवाग्राम में किया गया है. यह पूरी तरह एसी होटल है और भीतर का माहौल किसी बड़े होटल से कम नहीं है. इस हाईटेक रसोई के संबंध में बातचीत की तो उन्होंने बताया कि कोरोना काल में लोगों की अंतहीन पीड़ा देख वे काफी परेशान रहते थे. चतुर्वेदी ने कहा, ‘मैं चाहता हूं मेरे क्षेत्र में कोई भी गरीब भूखा न रहे। इस मकसद से इस रसोई को बनाया गया है.’