BhopalFEATUREDGeneralGwalior newsIndoreJabalpurLatestMadhya PradeshNationalNewsPolitics

उमंग सिंघार का आरोप, मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना MP के अफसरों और BJP नेताओं की कमाई का जरिया…

भोपाल : मध्य प्रदेश सरकार के कामकाज और उसकी योजनाओं पर नजर बनाये रखने वली मध्य प्रदेश कांग्रेस उसमें कोई ना कोई खामी निकाल ही लेती है, और भाजपा की सरकार पर आरोप लगाती है, अब कांग्रेस ने प्रदेश की मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना पर आरोप लगाये हैं। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट लिखकर मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना पर फर्जीवाड़े के आरोप लगाये हैं, सिंघार ने लिखा मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना भी ऐसा ही फर्जीवाड़ा हैं, जिसे अफसरों और BJP नेताओं ने कमाई का जरिया बना लिया।

उमंग सिंघार ने मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में फर्जीवाड़ा के आरोप लगाये

उमंग सिंघार ने लिखा,  इसमें 75% हिस्सा सरकार और 25% ट्रेनिंग कंपनी देती है। इसी 75% राशि के लिए सारा गुलगपाडा हो रहा ​है। इस योजना के तहत प्रदेश में 4.24 लाख बेरोजगारों ने आवेदन किया था। 25 हजार को ट्रेनिंग के लिए बुलाया गया, पर असलियत कुछ और है। कई युवा कहीं और नौकरी कर रहे हैं या पढ़ रहे हैं।

ये है एमपी की “मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना”

उमंग सिंघार ने लिखा CM साहब ये क्या नया फर्जीवाड़ा है? जरा अपनी सरकार के कारनामों की भी खबर रखिये, डबल इंजन की सरकार क्या डबल फर्जीवाड़ा करती है? आपको बता दें मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देने और और उन्हें रोजगार के अवसर मुहैया कराने की योजना है, इसमें चुने हुए अभ्यर्थियों प्रशिक्षण देने के साथ साथ 8 से 10 हजार रुपये तक का प्रशिक्षण सरकार की तरफ से दिया जाता है।