हाथरस की घटना पर उमा भारती ने कहा, हमने अभी रामराज्य का दावा किया है, लेकिन इस घटना से छवि खराब हो रही है
भोपाल। पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने हाथरस केस को लेकर यूपी में पुलिस की कार्रवाई पर संदेह जताया है। उन्होंने एक के बाद एक छह ट्वीट करके योगी सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि योगी जी, हमने अभी राम मंदिर का शिलान्यास किया है तथा आगे देश में रामराज्य लाने क़ा दावा कर रहे हैं। किन्तु इस घटना पर पुलिस की संदेहपूर्ण कार्रवाई से आपकी, यूपी सरकार की और भाजपा की छवि धूमिल हो रही है।
उमा भारती ने कहा कि ‘अगर कोरोना पॉजिटिव नहीं होतीं तो मैं भी उस गांव में उस पीड़ित परिवार के साथ बैठी होती। एम्स ऋषिकेश से छुट्टी होने पर मैं हाथरस में उस पीड़ित परिवार से ज़रूर मिलूंगी। मैं यहां कोरोना वार्ड में बहुत बेचैन हूं।’ बता दें कि उमा भारती इन दिनों कोरोना संक्रमित होने पर उत्तराखंड के ऋषिकेश में एम्स में भर्ती हैं।
‘योगी जी, आप साफ-सुथरी छवि के शासक हैं’
उमा भारती ने कहा कि ‘आप एक बहुत ही साफ़ सुधरी छवि के शासक हैं। मेरा आपसे अनुरोध है कि आप मीडियाकर्मियों को एवं अन्य राजनीतिक दलों के लोगों को पीड़ित परिवार से मिलने दीजिए। मैं भाजपा में आपसे वरिष्ठ एवं आपकी बड़ी बहन हूं । मेरा आग्रह है कि आप मेरे सुझाव को अमान्य मत करिएगा।’