Madhya Pradesh

उमा भारती बोलीं- मैं दुर्गा की बेटी, शेर की सवारी करती हूं

उज्जैन। मध्यप्रदेश की राजनीति में टाइगर, शेर और अन्य जानवरों को महत्व बयानों में बढ़ता ही जा रहा है। इस ताजा क्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री व मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती भी अपने बयान के साथ शामिल हो गई हैं।
उज्जैन में सावन के पहले सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती बाबा के दर्शन के लिए महाकाल मंदिर पहुंची। उन्होंने दर्शन, पूजन और अभिषेक किया। उमा भारती ने पत्रकारों से बातीचीत करते हुए पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा, मैंने 2003 ट्रेंकुलाइजर गन से राघोगढ़ के शेर को बेसुध कर दिया था। मैं दुर्गा की बेटी हूं, शेर की सवारी करती हूं। इसके साथ ही उन्होंने कैलाश विजयवर्गीय को बंगाल टाइगर कहा।
सिंधिया ने राजमाता की इच्छा पूरी की
उमा ने सिंधिया को लेकर कहा कि उन्हें बहुत पहले आ जाना चाहिए था। उन्हें कांग्रेस में होना ही नहीं चाहिए था। यह राजमाता की भी इच्छा थी। वे तो चाहती थीं कि माधवराव ही जनसंघ में आ जाएं। उन्होंने अपनी दादी की इच्छा पूरी की है।