BhopalMadhya Pradesh

उमा भारती ने प्रदेश में शराबबंदी के लिए अभियान छेड़ने का एलान किया

भोपाल: मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने एक बार फिर शिवराज सरकार की मुश्किलें बढ़ाने जा रही हैं. जहां एक तरफ़ राज्य के ताकतवर गृह मंत्री शराब की ज़्यादा से ज़्यादा दुकानें खोलने की माँग कर चुके हैं, वहीं उमा भारती ने प्रदेश में शराबबंदी के लिए अभियान छेड़ने का एलान कर दिया है. उमा भारती ने आज इस बारे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को एक पत्र भी लिखा है. इस चिट्ठी में उन्होंने 8 मार्च से शराबबंदी के ख़िलाफ़ अभियान चलाने की जानकारी भी दी है. उमा भारती ने लिखा है कि मैं आपको यह पत्र भेजने के तुरंत बाद सार्वजनिक कर दूँगी ताकि इस बारे में कोई ग़लतफ़हमी न पैदा हो.

उमा भारती ने चिट्ठी में शिवराज सिंह चौहान को लिखा है, “मैं आपको पहले भी कह चुकी हूँ कि मध्य प्रदेश में नशाखोरी, शराबखोरी के ख़िलाफ़ एक जन जागरण अभियान चलना चाहिए. इस संबंध में मुझसे बहुत सारे सामाजिक लोगों ने संपर्क किया तथा मेरी आगे की योजना पूछी. मैंने उनसे आग्रह किया है कि इस विषय पर राजनीतिक वक्तव्य नहीं होना चाहिए तथा सरकार पर अनुचित दबाव की चेष्टा भी नहीं होनी चाहिए. बल्कि सामाजिक चेतना का जागरण करके मनुष्य स्वेच्छा से नशाखोरी तथा शराबखोरी का त्याग करें, ऐसा प्रयत्न होना चाहिए.”