National

इंदौर जिले में पकड़ी गईं दो युवतियां, पाकिस्तान के लिए कर रही थीं जासूसी

इंदौर के समीप स्थित सैन्य छावनी महू में दो बहनों को सेना की जासूसी के आरोप में पकड़ा है. दोनों महू सैन्य क्षेत्र से जासूसी करने के आरोप में पकड़ी गई हैं. जिसके बाद से ही लगातार पूछताछ जारी है. बताया जाता है कि ये दोनों पिछले काफी दिनों से पाकिस्तान में किसी के संपर्क में थीं और यहां सैन्य छावनी के बारे में जानकारी पहुंचा रहीं थीं.

बता दें कि पिछले 4 महीनों से सुरक्षा एजेंसियां दोनों पर नज़र बनाए हुए थी. कुछ दिन पहले एक लड़की रोड पर चलते हुए पाकिस्तान में फोन पर बात कर रही थीं. इस दौरान सेना के गोपनीय विभाग ने इनकी फ्रीक्वेंसी पकड़ ली.

इसके बाद चार दिन पहले भोपाल से इंटेलिजेंस ब्यूरो, एटीएस तथा स्थानीय आर्मी इंटेलिजेंस की टीम ने इनके घर पर गोपनीय तरीके से दबिश दी थी. अब नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी भी गवली पलासिया की लक्ष्मी विहार कॉलोनी स्थित उनके घर में इनसे पूछताछ कर रही है.

युवती कर रही थी पाकिस्तान बात

पुलिस ने पूछताछ की तो एक युवती ने कहा, पाकिस्तान के युवक से सोशल मीडिया के माध्यम से बात करती थी. शादी के इरादे से वह दोनों बात करते थे. लेकिन अभी एजेंसियां यह मान रही हैं कि शायद इस मामले को अलग दिशा देने के उद्देश्य से यह बयान युवती दे रही है. इसलिए पाकिस्तानी युवक से सोशल मीडिया पर बातचीत का डेटा रिकवर किया जा रहा है.

सूत्रों की मानें तो कुछ सैनिक अफसरों से संपर्क होने की जानकारी भी सामने आई है. इससे यह भी शक और ज्यादा गहरा हो गया कि पाकिस्तान के लिए हैंडलर का काम तो नहीं कर रहे थे और सैन्य अफसरों को हनीट्रैप जैसे साजिश में फंसाने की साजिश तो नहीं रच रहे थे. पुलिस युवतियों के बैंक खातों के ट्रांजेक्शन की जांच कर रही है.

हनीट्रैप की आशंका

आईजी हरिनारायण चारी मिश्रा ने घटना की पुष्टि करते हुए शुक्रवार देर रात मीडिया को बताया कि जानकारी मिलिट्री इंटेलिजेंस से ही साझा की गई है. सैन्य अफसरों के साथ कोई हनीट्रैप की साजिश की आशंका भी बताई जा रही है. पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है अगर कुछ भी पता चलता है तो आगे कार्रवाई की जाएगी.