भाजपा में दो दलों का विलय
भोपाल। मध्य प्रदेश उपचुनाव से मंगलवार को दो सियासी पार्टियों का भारतीय जनता पार्टी में विलय हो गया। सुबह लोक समता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार कुशवाहा बीजेपी में शामिल हुए तो शाम होते-होते संपूर्ण समाज पार्टी की पूरी कार्यकारिणी बीजेपी में शामिल हो गई। दोनों ही पार्टियों का विलय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में हुआ।
इन दोनों पार्टियों का राजनीतिक तौर पर वोट बैंक के लिहाज से बहुत ज्यादा दखल ना भी हो लेकिन मध्यप्रदेश में दलबदल की सियासत के बीच इनके विलय की चर्चा खूब हो रही है। लेकिन महत्व इसलिए है कि दोनों ही राजनीतिक पार्टियों के नेता ग्वालियर चंबल संभाग से जुड़े हुए हैं और वहां राजनीतिक तौर पर सक्रिय रहे हैं।