BhopalMadhya Pradesh

शिवराज सरकार के दो मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया और हरदीप सिंह डंग कोरोना संक्रमित

भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार के दो और मंत्री कोरोना संक्रमित हुए हैं। एक ही दिन में शिवराज सरकार के दो मंत्री कोरोना पॉजिटिव आए हैं। इसमें महेंद्र सिंह सिसोदिया और हरदीप सिंह डंग संक्रमित हो गए हैं।


महेंद्र सिंह सिसोदिया चिरायु अस्पताल में भर्ती हो गए हैं। वे अपनी मां का कोरोना टेस्ट कराने गए थे। मां की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने भी अपना टेस्ट कराया था। इसमें उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसके बाद वे मां के साथ ही अस्पताल में भर्ती हो गए।

नवीन व नव करणीय ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग ने एक वीडियो संदेश जारी कर अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, वह अस्पताल में भर्ती हैं। उनके संपर्क में जो लोग भी आए हैं, वे अपना कोरोना टेस्ट करा लें। डंग ने 16 तारीख गरीबों को राशन की पात्रता पर्ची वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया था, जिसमें मंदसौर विधायक भी शामिल हुए थे और दो दिन पहले वह कोरोना पॉजिटिव आए थे। अब डंग भी पॉजिटिव आ गए हैं। इससे पहले, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा सरकार के कई मंत्री कोरोना से संक्रमित हुए थे। संक्रमण की चपेट में 40 से ज्यादा विधायक भी आ चुके हैं।

राजभवन में फिर नए केस
राजधानी में मंगलवार को कोरोना के 271 नए मरीज मिले। एक बार फिर राजभवन में 3 संक्रमित मिले। जिला जेल में एक, जीएमसी से 2, एम्स से 4 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई। पीएचक्यू में 1, पुलिस कंट्रोल रूम में 1 संदिग्ध रिपोर्ट पॉजिटिव आई। भोपाल में अब तक कुल 283 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 16591 लोग संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि, इस दौरान 12746 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। सोमवार को 132 मरीज ठीक होकर घर गए। सोमवार को 283 नए केस आए थे।

यह माननीय हो चुके संक्रमित

अब तक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत 12 से ज्यादा मंत्री और करीब 28 विधायक कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी, तुलसीराम सिलावट, स्वास्थ्य शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग शामिल हैं। कमलनाथ सरकार में वित्त मंत्री रहे तरुण भनोट और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति, वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी, कुणाल चौधरी, कांग्रेस नेता पीसी शर्मा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत 40 से ज्यादा राजनेता कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। कांग्रेस के एक विधायक की मौत भी हो चुकी है।