फर्जी ऑफर लेटर पर एक महीने से दो युवक कर रहे थे हड्डी जोड़ विभाग में ड्यूटी
ग्वालियर: शुक्रवार को जेएएच के हड्डी जोड़ विभाग में दो फर्जी कर्मचारी (ड्रेसर) पकड़े गए हैं. यह खुलासा शुक्रवार सुबह जेएएच अधीक्षक डॉ. आरकेएस धाकड़ के निरीक्षण के दौरान हुआ है. दोनों युवकों को कंपू पुलिस को सौंप दिया गया है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. शुक्रवार को जेएएच अधीक्षक डॉ. आरकेएस धाकड़ ओपीडी का निरीक्षण करने अचानक पहुंच गए. निरीक्षण के दौरान ओपीडी में कई डॉक्टर गायब मिले. इस पर वह काफी नाराज हुए और ओपीडी से होते हुए वह हड्डी जोड़ विभाग में आ पहुंचे. यहां एक मरीज की ड्रेसिंग की जा रही थी. प्लास्टर चढ़ाया जा रहा था. वहां पास ही दो लड़के खड़े थे. निरीक्षण के दौरान दोनों लड़कों को खड़ा देख जेएएच अधीक्षक ने पूछा यह कौन है. उनके बोलने से पहले वहां मौजूद एक नर्स सुशीला बोल पड़ी यह किसी मरीज के परिजन होंगे. जेएएच अधीक्षक ने लड़कों से पूछताछ की तो दोनों ने खुद को ड्रेसर बताकर जेएएच के हड्डी जोड़ विभाग में पदस्थ बताया. यह सुनकर अधीक्षक हैरान रह गए. दोनों लड़कों से पूछताछ की गई तो उनकी पहचान राजस्थान भरतपुर निवासी अजीज सिंह लोधी और तारागंज निवासी मोहित कुमार के रूप में हुई है.
केआरएच का फर्जी ऑफर लेटर भी था
दोनों युवकों से जब पूछताछ की गई तो उनके पास केआरएच के नाम एक ऑफर लेटर था. जिसमें उनको ड्रेसर के पद पर हड्डी जोड़ विभाग में पदस्थ किया गया था. जब नर्स सुशीला से उनके बारे में पूछा गया तो नर्स का कहना था कि इनको किसी अन्नू लोधी ने यहां रखवाया है. जेएएच अधीक्षक ने कहा यह अन्नू लोधी कौन है और ऐसे ही कोई भी आकर ड्यूटी करने लगेगा क्या. नर्स के जवाब से उसकी भूमिका भी संदिग्ध लग रही है. इसकी जांच जेएएच अधीक्षक करा रहे हैं. साथ ही दोनों पकड़े गए युवकों को कंपू पुलिस को सौंप दिया है. पकड़े गए युवकों ने खुलासा किया है कि उनके पास जो ऑफर लेटर था वह उनको अन्नू लोधी ने दिया था. अन्नू लोधी, अजीत सिंह का साढू है. उसे 1.20 लाख में नौकरी के लिए ऑफर लेटर लाकर दिया था . अजीत 10 दिन पहले ही हड्डी जोड़ विभाग में आया है, जबकि मोहित को भी अन्नू ने ही नौकरी लगवाई थी. उसको भी ऑफर लेटर के बदले 1.20 लाख रुपए देने पड़े.