Madhya Pradesh

सेल्फी लेने में छिंदवाड़ा के पेंच नदी फंसी दो सहेलियां, एक घंटे

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में सेल्फी लेने के चक्कर में दो लड़कियों की जान पर बन आई। सेल्फी लेने के लिए 6 युवतियां पेंच नदी के बीच में चली गईं। इसी दौरान बारिश के कारण वह पानी में फंस गई। इनमें से चार लड़कियां तो बाहर निकल आई लेकिन दो सहेलियां फंस गई। बचने के लिए दोनों एक पत्थर पर चढ़ गईं।


पानी में फंसी जुन्नारदेव डूंगरिया निवासी मेघा जवारेकर और वंदना त्रिपाठी ने बचने के लिए एक दूसरे को कसकर पकड़ लिया। यहां उनकी सहेलियां उनसे बाहर आने के लिए कह रही थीं, लेकिन दोनों पानी के बहाव के कारण हिम्मत नहीं जुटा पाईं। ऐसे में पानी बढ़ता देख सहेलियों ने तत्काल फोन करना शुरू कर दिया। कुछ ने यहां-वहां भागकर ग्रामीणों को इसकी सूचना दी। उसके बाद जिंदगी बचाने की जद्दोजहद शुरू हुई।


पुलिस प्रशासन और ग्रामीणों ने दोनों को बचाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए। रेस्क्यू टीम ने नदी के बीच रस्सी डाली, लेकिन लड़कियों के बीच नदी में होने के कारण बचाव कार्य में परेशानी आ रही थी। काफी मेहनत के बाद किसी तरह पत्थरों से रस्सी बांधकर एक-एक पत्थर को पार कर बहाव के बीच रेस्क्यू टीम आखिरकार लड़कियों तक पहुंच गई। टीम ने जब उन्हें पकड़कर पानी में उतारकर अपने साथ ले जाने का प्रयास किया, तो भी युवतियां एक-दूसरे को छोड़ने को तैयार नहीं थीं। किसी तरह टीम ने एक-एक कर दोनों को पानी में उतारकर नदी के किनारे पहुंचाया।


एसडीओपी जुन्नारदेव एसके सिंह ने बताया कि जहां युवतियां पिकनिक मनाने गईं थीं, वह पहाड़ी इलाके का निचला हिस्सा था। बारिश के पहले नदी में बहुत कम पानी थी, लेकिन पहाड़ी इलाके में अचानक बारिश होने के कारण चारों तरफ से नदी में अचानक काफी मात्रा में पानी आ गया था। इसी कारण युवतियां फंस गईं।