Madhya Pradesh

कमलनाथ को चीनी एजेंट बताने पर भाजपा के दो नेताओं को नोटिस

जबलपुर। पूर्व सीएम कमलनाथ को चीनी एजेंट बताने पर भाजपा के दो वरिष्ठ नेताओं को इसका खामियाजा उठाना पड़ सकता है। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भारतीय जनता पार्टी के दो वरिष्ठ नेताओं प्रभात झा और वीडी शर्मा को कानूनी नोटिस भेजा है। दोनों बीजेपी नेताओं कथित तौर पर आरोप लगाया था कि कमलनाथ ने केंद्रीय मंत्री रहते हुए आयात शुल्क कम करके चीनी कंपनियों को फायदा पहुंचाया था। नोटिस भेजने की जानकारी कमलनाथ के वकील ने बुधवार को दी।
कमलनाथ ने अपने वकील वरुण तनखा के माध्यम से भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा और सत्तारूढ़ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा को 30 जून को नोटिस भेजे।
तनखा ने कहा कि मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने चीनी कंपनियों की तरफदारी करने के आरोपों पर झा और शर्मा को कानूनी नोटिस भेजे हैं। उन्होंने कहा कि नोटिस में भाजपा के दोनों नेताओं द्वारा कमलनाथ के खिलाफ जारी अपमानजनक बयानों पर ध्यान आकृष्ट किया गया है जो 26-27 जून को अनेक अखबारों और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रकाशित हुए थे।
तनखा ने कहा, ‘इन झूठे आरोपों के समर्थन के लिए कोई सार्वजनिक रिकार्ड नहीं है। कमलनाथ ने 2004 से 2009 तक केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री रहते हुए अपने कार्यकाल में जो फैसले लिए वे नियमों के अनुसार थे।’